03 NOVSUNDAY2024 1:45:12 AM
Nari

बुधवार को इस विधि से करें विघ्न विनाशन जी की पूजा, बिगड़े काम बनाएंगे गणपत्ति

  • Edited By palak,
  • Updated: 25 Jul, 2023 06:19 PM
बुधवार को इस विधि से करें विघ्न विनाशन जी की पूजा, बिगड़े काम बनाएंगे गणपत्ति

प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी को हिंदू धर्म में सबसे श्रेष्ठ दर्जा दिया गया है। माना जाता है कि यदि व्यक्ति पूरे नियमाअनुसार, बप्पा की पूजा करें तो उसके अधूरे कार्य पूरे होते हैं। इसके अलावा जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर होती है। वैसे तो आप भगवान गणेश की पूजा किसी भी दिन कर सकते हैं। परंतु बुधवार को उनकी पूजा करने से भक्तों को मनचाहा वरदान मिलता है। इसके अलावा भगवान गणेश को प्रसन्न करनेके लिए बुधवार को कुछ उपाय भी बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में....

गणेश जी को चढ़ाएं दूर्वा 

भगवान गणेश जी को दूर्वा घास बहुत ही प्रिय है। ऐसे में आप बुधवार को गणेश जी को 5, 11 या फिर 21 दूर्वा की गांठे अर्पित करें। इससे आपके जीवन में आ रही परेशानियां दूर होगी और बप्पा की कृपा भी आप पर बनेगी। 

PunjabKesari

गणेश चालिसा का करें पाठ 

बुधवार के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा के साथ आप गणेश चालिसा जरुर पढ़ें। इससे आपकी जिंदगी के सारे दुख दूर होंगे। इसके अलावा बुधवार को दान पुण्य करने से विघ्नहर्ता खुश होते हैं। आप इस दिन हरी मूंग की दाल, अमरुद और तांबे की कोई वस्तु गणेश जी को चढ़ा सकते हैं। 

मोदक का लगाएं गणेश जी को भोग 

बुधवार के दिन गणपत्ति जी को मोदक का भोग जरुर लगाएं। इससे आपके जीवन में आ रही परेशानियां दूर होगी और आपकी मनोकामना भी पूरी होगी।

PunjabKesari

ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा 

बुधवार के दिन सुबह उठकर जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहनें। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इसके बाद पूर्व या फिर उत्तर दिशा में मुख करके बैठे और पूजा शुरु कर दें। भगवान गणेश जी को फूल, दीप, धूप, कपूर, रोली, मौली, लाल, चंदन, मोदक चढ़ाएं। इसके बाद गणेश जी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं। इसके बाद विघ्नहर्ता जी को दूर्वा चढ़ाएं। फिर गणेश जी की आरती करके मंत्र जाप करें। 

PunjabKesari

Related News