साल में कुल 24 एकादशी आती है। इनमें निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ये साल की सबसे बड़ी एकादशी होती है। इस बार निर्जला एकादशी 31 मई को है। कहते हैं कि इस दिन विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कृपा करती हैं।
निर्जला एकादशी के दिन करें ये उपाय
गंगाजल
निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर अभिषेक करें। विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें।
पीली कौड़ियां
पीली कौड़ियां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पूजा में अर्पित करें। फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें। तेजी से धन बढ़ेगा।
तुलसी
निर्जला एकादशी में तुलसी को प्रणाम करें और 5 बार 'ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:'मंत्र का जाप करें।
पीपल का पेड़
निर्जला एकादशी पर पीपल के पेड़ की जड़ में दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और धूप दीप जलाकर विधिवत पीपल के पेड़ की पूजा करें।
कच्चा दूध
व्रत पारण के बाद तुलसी की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाएं। ख्याल रहे कि व्रत के दौरान तुलसी को पानी नहीं देना चाहिए।
इन सारे उपायों से धन-धान्य में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर-परिवार पर हमेशा बनी रहती है।