29 APRMONDAY2024 4:08:43 AM
Nari

Bridal Entry को शानदान बना देंगे Phoolon Ki Chaadar के ये यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Nov, 2021 02:01 PM
Bridal Entry को शानदान बना देंगे Phoolon Ki Chaadar के ये यूनिक आइडियाज

भारतीय दुल्हनों के लिए शादी के लहंगे से लेकर ज्वैलरी फुटवियर हर चीज मायने रखती हैं। वहीं, दुल्हन जब वेडिंग डेस्टिनेशन पर एंट्री करती है जो उसके लिए फूलों की चादर भी काफी मायने रखती है। फूलों की चादर के बिना दुल्हन की एंट्री अधूरी लगती है। वहीं, यह एक ऐसी चीज है जो हर दुल्हन को एक राजकुमारी की तरह महसूस कराती है जब उसके भाई और दोस्त उसे फूलों की चादरछांव में शादी के मंडप तक पहुंचाते है।

PunjabKesari

शादी में हर कोई दुल्हन की एंटी का इंतजार करता है। पहले के समय में दुल्हन को सिंपल लाल कलर के दुपट्टे में शादी के मंडप तक लाया जाता था लेकिन आजकल ट्रेंड काफी बदल चुका है।

PunjabKesari

आजकल लड़कियां थोड़े अलग स्टाइल में ब्राइडल एंट्री करती हैं। अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो हम आपको कुछ Phoolon Ki Chaadar के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

घंटियों और पेस्टल कलर से सजाएं फूलों की चादर

PunjabKesari

पिंक गुलाबों से सजी फूलों की चादर भी आपकी एंट्री को यादगार बना देगी।

PunjabKesari

जालीदार चादर/दुपट्टे के साथ आप फ्रेम में गुलाब के फूलों को गोटा पट्टी की तरह लगा सकते हैं।

PunjabKesari

आप गुलाब के फूलों के साथ कलीरें लटकाकर चादर को यूनिक लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

Dome shaped फूलों की चादर

PunjabKesari

आप चादर की बजाए फूलों की छतरी के नीचे भी ब्राइडल एंट्री कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ यूनिक करना चाहते हैं तो इससे भी आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

Related News