23 DECMONDAY2024 5:30:40 AM
Nari

अक्षय के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुईं ट्विंकल, लोगों ने फोटो एडिट कर नाम के साथ लिखा 'बम'

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Nov, 2020 10:31 AM
अक्षय के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुईं ट्विंकल, लोगों ने फोटो एडिट कर नाम के साथ लिखा 'बम'

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म लक्ष्मी के लिए लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। हालांकि आज 9 नवंबर है और आज अक्षय की फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। एक तरफ जहां कुछ लोग इस फिल्म को लेकर नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग इसे देखने के लिए भी उतने ही उत्साहित भी हैं। लेकिन भई लोगों ने अब अक्षय को छोड़ उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना को अपने निशाने पर ले लिया है। 

PunjabKesari

फोटो एडिट कर नाम के साथ लिखा बम

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना की एक एडिट की हुई तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में लक्ष्मी के किरदार की तरह उनके नीले चेहरे पर लाल रंग की बिंदी लगा कर उनके मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद ट्विंकल भी चुप नहीं रही। 

PunjabKesari

ट्विंकल ने शेयर की पोस्ट 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विंकल ने भी अपनी राय रखी। ट्विंकल ने लिखा ,' ट्रोलर्स काफी मददगार होते हैं। जब मैं टाइम्स ऑफ इंडिया डॉटकॉम के कॉलम के लिए फोटो ढूंढ रही थी, तब मेरी इस पर नजर गई। एक शख्स में मुझे इस फोटो में टैग करते हुए तीसरे दर्जे की इंसान लिखा। तुम भगवान का मजाक उड़ाती हो। मैने जवाब दिया कि भगवान स्पष्ट रूप से अच्छा मजाक पसंद करते हैं, वरना वह आपको नहीं बनाते। वैसे मुझे लगता है कि नए स्किन टोन के साथ अच्छी लग रही हूं और बिंदी इस दिवाली नीले धमाके की तरह लग रही है।'

इतना ही नहीं ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में भी इस बात का जिक्र करते हुए लिखा, ' ट्रोलर्स लक्ष्मी बम के आदमी के पीछे पड़े हुए है पता नहीं किस कारण से, उन्होंने मेरी फोटो ली है और मेरे रंग को भगवान कृष्ण के मयूर पंख के रंग से रंग दिया है, साथ ही उन्होंने एक बड़ी सी बिंदी लगा दी है। उन्होंने इस पोस्टर को ट्विंकल बम नाम दिया है। सच कहूं तो मैं बहुत ही प्रभावित हूं क्योंकि बहुत सही समय पर यह आया है। एक अधेड़ उम्र की महिला के तौर पर मुझे ऐसा लगता था कि मेरे जवानी के दिन पीछे छूट गए हैं।'

Related News