05 NOVTUESDAY2024 12:08:14 AM
Nari

अक्षय नहीं ट्विंकल खन्ना देती हैं बच्चों को पढ़ाई का खर्चा, बोली- 'शादी के बाद मेरा संयुक्त...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 25 Aug, 2022 10:48 AM
अक्षय नहीं ट्विंकल खन्ना देती हैं बच्चों को पढ़ाई का खर्चा, बोली- 'शादी के बाद मेरा संयुक्त...'

खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही सबको चौकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने पति अक्षय कुमार के साथ खाता शेयर नहीं किया है। ट्विंकल ने अपने शो ट्वीक पर बातचीत करते हुए आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर होने का महत्व  बताया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने महिलाओं के मुद्दों को संबोधित करने वाली एक डिजिटल सामग्री कंपनी ट्वीक को शुरु करने के लिए कैसे पैसे का प्रयोग किया। एक्ट्रेस अपने बच्चों आरव और नितारा की पढ़ाई का खर्चा भी खुद उठाती हैं। 

PunjabKesari

खुद साझा किया किस्सा 

खिलाड़ी कुमार की पत्नी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लेखिका भी हैं। वह अक्सर अपने बच्चों नितारा और आरव के बारे में दिलचस्प किस्से शेयर करती रहती हैं। ट्विंकल ने अपने चैनल के माध्यम से यह खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने बचाए हुए पैसों को प्रयोग करके चैनल शुरु किया था। 

पहली सैलेरी मिली 17 साल में

ट्विंकल ने बताया कि - 'मुझे मेरा पहली सैलरी तब मिली जब मैं 17 साल की थी। यह सैलरी मुझे लड्डू खरीदने के लिए पर्याप्त लगती थी, ऐसा मुझे लगता है। परंतु मुझे अपनी पहली महत्वपूर्ण तनख्वाह याद है। मैंने अपनी पहली तनख्वाह से एक कार और एक सिल्वर ओपल खरीदी थी। मुझे यह भी नहीं पता कि वे अब उसे कार को बनाते हैं या नहीं। उस समय नेहा धूपिया ने हस्तक्षेप किया था। उस समय ओपल एस्ट्रा लेना भी बहुत ही बड़ी बात थी। ट्विंकल ने बताया कि - बाकी के पैसे भरने के लिए मुझे ईएमआई लेनी पड़ी थी।' 

PunjabKesari

खुद किया बेटी की फीस का भुगतान 

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए बताया कि - 'इसलिए मैं अपनी बेटी के कॉलेज के फंड का इस्तेमाल भी अपने कॉलेज के  लिए कर रही हूं। मैंने हमेशा यही सुनिश्चित किया है कि मैं उनकी शिक्षा के लिए भुगतान कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि वे कहें कि मेरी मां ने मेरी शिक्षा के लिए पैसे दिए थे, न कि मुझे सिर्फ आलू के पराठें खिलाएं। मैं अपने ऊपर बहुत ही कम खर्च करती हूं, मैं किसी भी चीज पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करती। मेरा परिवार भी मुझे कई बार चिढ़ाता है और यह पूछ लेता है कि मैं काम क्यों कर रही हूं। अगर मैं किसी चीज पर पैसा खर्च नहीं कर रही हूं।' 

ट्वीक शुरु करने के लिए तोड़ना पड़ा था पोर्टफोलियो

ट्विंकल ने यह भी बताया कि - 'जब उन्होंने ट्वीक शुरु किया तो उन्हें अपना निवेश किया हुआ पोर्टफोलियो भी तोड़ना पड़ा था । मुझे अपने आप में निवेश करना पड़ा था। मुझे स्टार्ट-अप के लिए पैसे की भी आवश्यकता थी और उस समय मुझमें निवेश करने वाला कोई और नहीं था।' 

शादी के बाद नहीं था ट्विंकल का संयुक्त बैंक खाता 

आगे बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि - 'उनका शादी के बाद कोई भी संयुक्त बैंक खाता नहीं हैं। कभी नहीं, उस दिन से नहीं , जब से मेरी शादी हुई है। मेरा खाता हमेशा अलग ही रहा है।' 

PunjabKesari

आपको बता दें कि ट्विंकल ने 2015 में लेखक के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

Related News