01 APRTUESDAY2025 2:16:26 AM
Nari

खुल गया है एशिया का सबसे बड़ा Tulip Garden, यहां के रंग-बिरंगे फूलों से किसी को भी हो जाए प्यार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Mar, 2025 08:09 PM
खुल गया है एशिया का सबसे बड़ा Tulip Garden, यहां के रंग-बिरंगे फूलों से किसी को भी हो जाए प्यार

नारी डेस्क: एशिया का सबसे बड़ा कश्मीर का प्रतिष्ठित ट्यूलिप गार्डन, जनता के लिए खोल दिया गया था। पहले दिन 17,259 लोगाें ने यहां पहुंच कर  रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार को जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डल झील के ऊपर ज़बरवान रेंज की तलहटी में बसे इस उद्यान का उद्घाटन किया था। 

PunjabKesari
इस उद्यान में 74 किस्मों में 1.70 मिलियन से अधिक ट्यूलिप प्रदर्शित हैं, जिनमें से कई पहले से ही पूरी तरह से खिल चुके हैं। उद्यान एवं पार्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया- "उद्घाटन के दिन बुधवार को श्रीनगर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में स्थानीय, राष्ट्रीय और उच्च श्रेणी के पर्यटकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसके उद्घाटन के बाद, गार्डन में 17,259 आगंतुकों की अभूतपूर्व भीड़ देखी गई, जिसने इसके इतिहास में एक नया मानक स्थापित किया।"

PunjabKesari
पिछले साल, गार्डन में 4.65 लाख से अधिक पर्यटकों की सर्वकालिक उच्च भीड़ देखी गई थी। इस साल उम्मीद है कि यह संख्या पांच लाख को पार कर जाएगी। श्रीनगर की मशहूर डल झील और ज़बरवान हिल्स के बीच स्थित 52.5 हेक्टेयर में फैला इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन रंगबिरंगा दृश्य पेश करता है। 90 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला ये गार्डन देखने में इतना सुंदर है कि यहां बार-बार आने का मन करेगा। इसकी खासियत यह है कि यहां पर ट्यूलिप की  70 से ज्यादा किस्में देखने को मिलती है। फूलों के मौसम समारोह में इस बगीचे में लगभग 13 लाख ट्यूलिप बल्‍ब एक साथ देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आते है। 

PunjabKesari
अगर आप इस गार्डन में घूमना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि इस उद्यान को पूरे साल नहीं खोला जाता। इसे 1 महीने के लिए ही खोला जाएगा, तो इस हिसाब से आपको इस खूबसूरती को देखने के लिए जल्द से जल्द प्लानिंग कर लेनी चाहिए। इसे आप सुबह 7 बजे से शाम के 7:30 बजे के बीच कभी भी देख सकते हैं। 

Related News