गर्मी की कड़कती धूप त्वचा के लिए बहुत ही नुकसानदायक होती है। सूर्य की तेज किरणें के कारण आपकी त्वचा पर सनबर्न, टैनिंग और कील-मुंहासों जैसी समस्या होने लगती है। इन दिनों आपका चेहरा भी रुखा और बेजान दिखने लगता है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आपकी रंगत निखारने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं नुस्खों के बारे में...
दूध, शहद और नींबू से बना फेसपैक
आप नींबू, शहद और दही से बना फेसपैक टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
. आप फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच दूध, शहद और नींबू का रस मिला लें।
. मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और टैनिंग वाली जगह पर लगा लें।
. 15-20 मिनट के बाद सूखने पर आप चेहरा धो लें।
दही और हल्दी का फेसपैक
दही और हल्दी में गुणकारी पौषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल अपने चेहरे के लिए कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
. सबसे पहले आप एक कटोरी में 3-4 चम्मच दही और 1 चम्मत हल्दी को मिला लें।
. इसके बाद पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं ।
. 10-15 मिनट के बाद जब चेहरा सूखने लगे तो सादे पानी से धो लें।
बेसन, हल्दी और नींबू का फेसपैक
इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आएगा। साथ में सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।
कैसे करें इस्तेमाल
. आप कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच हल्दी और नींबू का रस मिला लें।
. तीनों चीजों में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
. 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें।
एलोवेरा
आप चेहरे की टैनिंग को रिमूव करने के लिए एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में ऐसे बहुत से आवश्यक तत्व पाए जाते हैं जिससे आपका चेहरा ग्लो करने लगता है। आप एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 15-20 मिनट को बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
दही
आप सनबर्न और टैनिंग से राहत पाने के लिए दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर टैनिंग की समस्या दूर होगी। आप ठंडा दही लेकर 15-20 के लिए टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें। ऐसे नियमित करने से आपकी टैनिंग रिमूव हो जाएगी।