नारी डेस्क: लोहड़ी का त्योहार पारंपरिक पंजाबी संस्कृति और खुशियों का प्रतीक है। इस अवसर पर महिलाएं ट्रेडिशनल पंजाबी लुक में नजर आती हैं। अगर आप भी लोहड़ी पर ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी कर रही हैं तो परांदी जैसी खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज का उपयोग ट्राई जरूर करें। परांदी न केवल आपकी चोटी को खूबसूरत बनाती है, बल्कि आपके लुक में एक पारंपरिक टच भी जोड़ती है। यहां जानिए कि सूट के साथ परांदी को कैसे कैरी करें और अपने लोहड़ी लुक को खास बनाएं।
परांदी का चुनाव
अपने सूट के रंग और डिज़ाइन के अनुसार परांदी का चुनाव करें। अगर आपका सूट साधारण है, तो चमकीले रंगों की परांदी चुनें, और अगर सूट भारी कढ़ाई वाला है, तो सादे रंग की परांदी सही रहेगी। अपनी चोटी की लंबाई के अनुसार परांदी की लंबाई चुनें। लंबी परांदी आपकी चोटी को अधिक आकर्षक बनाएगी।
परांदी स्टाइल करने का तरीका
सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी करें और सारे उलझनें सुलझाएं। बालों को तीन हिस्सों में बांटकर एक साधारण चोटी बनाएं। जब चोटी बनाते हुए आधी चोटी तक पहुंच जाएं, तब परांदी के तीन हिस्सों को अपनी चोटी के तीन हिस्सों के साथ मिला दें। अब चोटी को परांदी के साथ बुनें और नीचे तक चोटी बनाते रहें। अंत में चोटी के सिरे पर एक छोटी सी गाँंठ बांधें या परांदी के साथ आई हुई डोरी से बांधें ताकि चोटी खुल न जाए।
सूट के साथ परांदी कैरी करने के Tips
पंजाबी सूट या पटियाला सूट के साथ परांदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप अपने लुक को पूरा करने के लिए बड़े झुमके और जूतियों का भी उपयोग कर सकती हैं। अगर आप साधारण सूट पहन रही हैं, तो रंगीन और भारी परांदी आपके लुक को निखार सकती है। दुपट्टे को सिर पर हल्के से पिन करके या एक तरफ से लहराते हुए रखें ताकि परांदी की खूबसूरती उभर कर आए।
अतिरिक्त सजावट
आप परांदी के साथ गजरा भी जोड़ सकती हैं, जिससे आपके लुक में और भी पारंपरिकता आएगी। परांदी के ऊपर कुछ सुंदर हेयर पिन या क्लिप्स का उपयोग करें, ताकि आपका हेयरस्टाइल अधिक आकर्षक लगे।