15 JANWEDNESDAY2025 11:02:52 PM
Nari

इन घरेलू नुस्खों की मदद से मेकअप आसानी से होगा रिमूव, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 Dec, 2022 05:28 PM
इन घरेलू नुस्खों की मदद से मेकअप आसानी से होगा रिमूव, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

ज्यादातर महिलाओं की ये शिकायत होती है कि मेकअप के चलते उनकी स्कीन खराब हो रही है। इसकी वजह ये है कि मेकअप अप्लाई करने के बाद वो इसे रिमूव करना भूल जाती है। वैसे तो मार्केट में मेकअप रिमूव करने के लिए कई सारे मेकअप  मिलते हैं लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को रुखा और इरिटेटिड बना सकते हैं।  ऐसे में सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप खुद से ही  घरेलू चीजों से मेकअप रिमूवर तैयार कर लें। इससे ना सिर्फ आपके चेहरे से मेकअप की परत हट जाएगी, साथ ही आपका चेहरा मॉइश्चराइज होगा और पोषण मिलेगा।

PunjabKesari

जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर

सामग्री

जोजोबा तेल
गुलाब जल
कांच की बोतल

विधि

1. कांच की बोतल में गुलाब जल भर लें साथ ही बोतल में आधा कप जोजोबा का तेल डालें।
2. बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं। इसमें कॉटन पैड डुबोएं और इससे मेकअप रिमूव करें।

PunjabKesari


टिप

यदि आप एक्स्ट्रा न्यूट्रिशन चाहती है तो आप इस रेसिपी में विटामिन ई ऑयल और स्वीटंड आल्मंड ऑयल भी मिला सकती हैं।

पानी से नहीं हटता है मेकअप

नहीं, पानी मेकअप नहीं हटा सकता। इसके बजाय मेकअप को अच्छी तरह से हटाने के लिए साबुन, माइक्रेलर वॉचर या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।

वैसलीन

जी हां, मेकअप हटाने के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके टेक्सचर से मेकअप हटाना आसान हो जाता है।

PunjabKesari

बेबी वाइप्स

बेबी वाइप्स कोमल होती हैं और मेकअप हटाने के लिए नहीं होते हैं भले ही आप बेबी वाइप्स से मेकअप हटाने की कोशिश करें, फिर भी आपको पूरा मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर और क्लींजर का इस्तेमाल करना होगा।

Related News