27 DECFRIDAY2024 9:30:38 PM
Nari

रणबीर-आलिया के बाद अगर आपके घर भी आई है लक्ष्मी तो अभी चुन ले ट्रेंडिंग नाम

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Nov, 2022 10:31 AM
रणबीर-आलिया के बाद अगर आपके घर भी आई है लक्ष्मी तो अभी चुन ले ट्रेंडिंग नाम

रणबीर-आलिया के घर हाल ही में एक प्यारी से बेटी ने जन्म लिया है। फैंस कपल के लिए बहुत खुश हैं और उनपर बधांइओं दे रहे हैं। अब इनमें से बहुत से ऐसे फैंस होगें जो रणबीर-आलिया की बेबी का नाम गैस करने में लगे होगें। वैसे बच्चे का नाम काफी हद तक उनकी पर्सनैलिटी को दर्शता है। आजकल लोगों में अपने बच्चों को काफी और ट्रेंडी नाम देना का शौक होता है, जिसके लिए बहुत सोचना पड़ता है। रणबीर-आलिया भी कहीं न कहीं अपनी बेटी के नाम को लेकर ही गूगल सर्च कर रहे होगें। तो आईए आज हम उनकी और उनके जैसे कई बेबी गर्ल के पेरेंट्स की परेशानी दूर करते हैं सूझाते हैं आपको 2022 के सबसे ट्रेंडी नाम।

PunjabKesari

 

1. अदीवा- बच्चियों के लिए अदीवा एक काफी अच्छा नाम हो सकता है जिसका मतलब होता है बेहद कोमल एहसास।

 


2. रोही-  अपनी प्यारी सी बेटी के लिए आप ये भी नाम चुन सकते हैं। इसका मतलब होता है दिल को छूने वाला।


3. सतमिका- ये काफी पॉपुलर और यूनिक नाम है जिसका मतलब होता है वो लड़की जिसका दिल साफ हो।


4.नदीमा- नदीमा आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसका मतलब होता है सहेली।


5. कर्णिका-  इस नाम का मतलब है कमल का दिल।


6. जैस्मीन- ये काफी प्यारा नाम है जिसका मतलब होता है जैस्मीन का फूल।

PunjabKesari


7. ताहिरा- अगर आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो ताहिरा एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसका मतलब होता है पवित्र और शुद्ध स्त्री।


8. मेहर- ये काफी क्यूट नेम है जिसका मतलब होता है ऊपरवाले की कृपा।


9. फरीदा- आपकी बेटी के लिए फरीदा एक काफी अच्छा नाम हो सकता हो जिसका मतलब होता है वो बच्ची जो बहुत ज़्यादा अनमोल हो।


10. दारिया- ये एक बहुत प्यारा नाम आपकी बेटी के लिए हो सकता है जिसका मतलब होता है एक ऐसी नदी जिसका बहाव बहुत होता है।

तो इन 10 खूबसूरत नामों में से एक खूबसूरत नाम आप चुन सकते हैं अपनी नन्हीं सी परी के लिए। 

Related News