23 DECMONDAY2024 7:57:07 AM
Nari

कोरोना को मात देकर वापिस घर लौटे Tom Hanks, पत्नि संग शेयर की तस्वीर

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 29 Mar, 2020 04:34 PM
कोरोना को मात देकर वापिस घर लौटे Tom Hanks, पत्नि संग शेयर की तस्वीर

टॉम हैंकस और उनकी पत्नि ऑस्ट्रेलिया में अपनी एक मूवी की प्री-प्रोडक्शन के लिए गए हुए थे। जहां उनकी तबीयत खराब हुई, टेस्ट करवाने पर पता चला कि उन दोनों को कोरोना वायरस है। पता लगते ही उन्हें अस्पताल वालों ने Isolate कर लिया था। 

Tom Hanks gives fans advice after confirming corona virus, know ...

टॉम इस पूरे वाक्य के दौरान ट्वीट के जरिए लोगों संग जुड़े रहे और उन्हें कोरोना के खौफ से बाहर निकलने की सलाह देते रहे। कुछ लोग कोरोना होने पर इलाज करवाने से डरते हैं, यानि Isolate होना उन्हेॉ जैसे उम्र कैद जैसा लगता है, मगर ऐसा कुछ नहीं है।

बरहाल अब टॉम और उनकी पत्नी रीटा ठीक होकर अपने घर ऑस्ट्रेलिया वापिस आ चुके हैं। कुछ दिन पहले टॉम ने खुद की और अपनी वाइफ की तस्वीर सोशल मीडिया
के साथ शेयर की। जिसमें वह दोनों ब्लैक रंग की Range Rover गाड़ी में बैठे हैं। 

टॉम हैंक्स के कोरोना पॉजिटिव की खबर ...

हैंक और विल्सन दोनो 63 उमर के हैं, बावजूद इसके उन्होंने कोरोना को हरा दिया। इसी महीने दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Related News