खाने का स्वाद बढ़ाने वाला करी पत्ते स्वास्थ्य और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। बालों में इसका इस्तेमाल करने से ग्रोथ होती है, स्कैल्प में मौजूद गंदगी बाहर निकलती है और बालों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। करी पत्ते में विटामिन-बी, सी, प्रोटीन जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देने और उनकी ग्रोथ में मदद करते हैं। अमीनो एसिड्स से भरपूर होने के कारण करी पत्ता बालों में चमक लाने में भी मदद करता है। इसमें पाया जाने वाला कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस बालों को झड़ने से रोकता है। तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि बालों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
करी पत्ता और मेथी के बीज
इन दोनों चीजों से बना हेयरमास्क लगाने से बालों की ग्रोथ होगी।
सामग्री
करी पत्ता - 1/2 कप
मेथी के दाने - 1/2 कप
आंवला - 1
पानी - जरुरतअनुसार
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले इन सारी चीजों को मिक्स करके पीस लें।
. अब इसमें जरुरतअनुसार पानी डालें।
. इसके बाद जड़ से लेकर सिर तक करी पत्ते का हेयर मास्क लगाएं।
. 30 मिनट तक हेयरमास्क को बालों में लगाकर तय समय बाद बाल धो लें।
करी पत्ता और नारियल तेल
बालों को मजबूत बनाने के लिए आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
करी पत्ता - 10-12
नारियल तेल - 1 कटोरी
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले 10-12 करी पत्ते एक कटोरी तेल में डालकर पका लें।
. जैसे करी पत्ता काला होने लगे तो कटोरी को आंच से उतार लें।
. तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
. अब तेल को शीशी में भर लें।
. हल्का सा गर्म करके बालों की मसाज करें।
करी पत्ता और दही
बालों की चमक बनाए रखने के लिए आप करी पत्ते और दही से बने मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
करी पत्ता - एक मुट्ठी
दही - 4-5 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक बर्तन में मुट्ठीभर करी पत्ता डालकर पीस लें।
. फिर इसमें 4-5 चम्मच दही मिलाएं।
. मिश्रण को 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं।
. तय समय बाद बाल धो लें।
. बालों में चमक आने लगेगी।
करी पत्ता और आंवला
बालों को मजबूत बनाने के लिए आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
आंवला - 1-2
करी पत्ता - 1कप
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आंवला को काट लें।
. फिर इसे ब्लेंडर में पीस लें।
. अब इसमें मुट्ठीभर करी पत्ता डालकर पेस्ट बना लें।
. पेस्ट को 1-2 घंटे के लिए बालों में लगाएं।
. तय समय के बाद बालों को धो लें।
करी पत्ते का पानी
अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो यह समस्या दूर करने के लिए आप करी पत्ते का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक गिलास पानी में 17-18 करी पत्ता डालकर उबालें। फिर पानी को ठंडा कर लें। बाल धोते हुए इस पानी को बालों में डालें। 10 मिनट बाद बाल सादे पानी से धो लें।