22 DECSUNDAY2024 10:19:54 PM
Nari

Beauty Hacks: सूख जाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो इन टिप्स से बनाएं नए जैसा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Nov, 2021 11:46 AM
Beauty Hacks: सूख जाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो इन टिप्स से बनाएं नए जैसा

कई बार मेकअप का कम इस्तेमाल करने से भी प्रोडक्ट्स सूखने लगते हैं। इसके अलावा सही से इनकी संभाल न करने पर भी मेकअप खराब व सूखने लगता है। ऐसे में आपके सामान के साथ पैसों की भी बर्बादी होती है। मगर आप कुछ ब्यूटी हैक्स अपनाकर इसे दोबारा इस्तेमाल करने के काबिल बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको सूखे हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स कोसही करने के कुछ कारगर तरीके बताते हैं...

नेल पेंट

आमतौर पर हवा के कारण नेल पेंट भी गाढ़ा होने या सूखने लगता है। मगर इसे दोबारा से एकदम नया करने के लिए इसमें एसीटोन या नेल पॉलिश रिमूवर की कुछ बूंदें मिलाएं। इससे आपका नेल पेंट स्मूद और नए जैसा हो जाएगा। ऐसे में आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिक्विड आईलाइनर

आईलाइनर लगाना लड़कियों को काफी पसंद होता है। मगर हवा पड़ने से यह सूखने लगता है। ऐसे में आप इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इससे आपका लिक्विड आईलाइनर पहले की तरह एकदम स्मूद हो जाएगा।

PunjabKesari

लिक्विड लिपस्टिक

आमतौर पर लड़कियां लिक्विड लिपस्टिक के जल्दी सूखने से परेशान रहती है। मगर आप चुटकियों में इसे ठीक व नई जैसी बना सकती है। इसके लिए आप अपनी सूखी हुई लिपस्टिक की बोतल में 4-5 बूंदें नारियल तेल डालें। फिर लिपस्टिक की बोतल को बंद करके जोर से हिलाएं। इससे आपको एकदम नई
जैसी लिक्विड लिपस्टिक मिल जाएगी।

लिक्विड सिंदूर

लिक्विड सिंदूर भी जल्दी ही सूखने लगता है। इसके अलावा कई बार यह इस्तेमाल करने के बाद झड़ने लगता है। ऐसे में महिलाएं इसे बदलना ही सही समझती है। मगर आप नया सिंदूर खरीदने की जगह इसे आसानी से ठीक कर सकती हैं। इसके लिए आप बस इस सूखे हुए सिंदूर में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाएं। फिर सिंदूर के सामान्य रंग में आने पर इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ध्यान

. मेकअप के सामान को पंखे के नीचे इस्तेमाल करने से बचें।
. मेकअप को यूज करने से पहले शेक करें।
. इसे इस्तेमाल करने के बाद अच्छे से बंद करें।
. मेकअप के सामान को फ्रिज या रूम टेंपरेचर पर ही संभाल कर रखें।

Related News