22 DECSUNDAY2024 9:36:12 PM
Nari

लॉन्ग लास्टिंग Lipstick के लिए पैसे क्यों खर्च करना? जानिए इसे घर पर बनाने का आसान तरीका

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 Jan, 2024 12:09 PM
लॉन्ग लास्टिंग Lipstick के लिए पैसे क्यों खर्च करना? जानिए इसे घर पर बनाने का आसान तरीका

लिपस्टिक तो हर महिला को पसंद होती है। वहीं हर महिला लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक की तलाश में रहती है ताकि बार- बार टच-अप न करना पड़े। लेकिन बाजार में मिलने वाली लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए उसमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपके होंठों को नुकसान तो पहुंचाता है और आपके होंठ ड्राई हो जाते हैं। तो क्यों ने रेड कलर की लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक को घर पर ही बनाया जाए। इससे सर्दियों में आपके होंठ भी moisturized रहेंगे। आइए आपको बताते हैं घर पर रेड लिपस्टिक बनाने का आसान तरीका...

रेड लिपस्टिक बनाने के लिए सामग्री

जैतून का तेल- 1 छोटा चम्मच

PunjabKesari
मोम- 1 छोटा चम्मच
नारियल का तेल- 1 छोटा चम्मच

PunjabKesari
रेड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें

कैसे बनाएं

एक बाउल में जैतून का तेल, नारियल का तेल और मोम को पिघला लें और सब कुछ एक साथ मिला लें। इस मॉइस्चराइजिंग मिक्स में रेड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें मिलाएं। मिश्रण को एक साथ मिलाने के लिए एक छड़ी या टूथपिक का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को एक कन्टेनर में डालें और जमने के लिए फ्रिज में रख दें।

PunjabKesari

कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल

इस लिपस्टिक को धूप से दूर किसी ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें। इसका इस्तेमाल लगभग 8-10 महीने तक किया जा सकता है।


 

Related News