बेडसाइड टेबल बहुत-सी चीजें जैसे सेलफोन, गहने, पेन, पेसिंल , मेडिसन आदि पड़ी रहती है। वहीं, कुछ लोग टेबल पर सिर्फ लैंप लगा देते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। आप टेबल का इस्तेमाल डैकोरेशन के लिए कर सकते हैं, उसपर कोई शोपीस या कोई और चीज रखकर। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे करें कमरे में टेबल की सजावट...
बेडसाइड टेबल पर रीडिंग लाइट्स लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि उसका डिजाइन टेबल से मेल खाता हो।
टेबल डैकोरेशन के लिए आप प्लांट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सजावट भी हो जाएगी और कमरे का वातावरण भी अच्छा रहेगा।
आप चाहे तो प्लांट के साथ मिरर, कैंडल्स व बुक्स से भी बेडसाइड टेबल को खूबसूरत दिखा सकती हैं।
टेबल डैकोरेशन के लिए कोई ऐसी आइटम यूज करें, जिसे आप सोने से पहले व उठने के बाद देखेंगे, जैसे कि फ़्रेमयुक्त फैमिली तस्वीर, जन्मदिन कार्ड।
सिंपल डैकोरेशन के साथ भी आप अपने टेबल को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।
अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो आप टेबल डैकोरेशन के लिए बुक्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर बेड के साथ ज्वाइंट टेबल बनी हुआ है तो उसे फैमिली फोटोस से भर दें।
ज्यादा कुछ नहीं, तो टेबल पर कोई शो-पीस रखकर सजावट कर सकते हैं।