22 DECSUNDAY2024 2:37:35 PM
Nari

Fashion Trend: नताशा की Tie & Dye ड्रेस होली के लिए परफेक्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Mar, 2021 02:36 PM
Fashion Trend: नताशा की Tie & Dye ड्रेस होली के लिए परफेक्ट

अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने कल रात अपने घर पर हाउसपार्टी रखी थी, जिसमें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर सहित कई बड़े सितारे पहुंचे। वहीं, उनकी पार्टी में एक्ट्रेस नताशा पूनावाला टाई एंड डाई कलरफुल प्रिंट ड्रैस में दिखाई दी, जो होली के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

टाई एंड डाई लुक प्रिंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसपर लगे होली के रंगों को आसानी से निकाला जा सकता है। इस प्रिंट में इस्तेमाल किए गए अलग-अलग रंग आपको भी कलरफुल लुक देते हैं। ऐसे में अगर आप भी होली पर टाई एंड डाई प्रिंट आउटफिट्स पहनने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

होली पर आप सिर्फ टाई एंड डाई वैस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रैडिशनल ड्रैसेज भी ट्राई कर सकते हैं। इस प्रिंट के कुर्ते, सूट्स, साड़िया आपकी होली पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी।

PunjabKesari

इसमें आपको स्ट्राइप्स, पोल्का डॉट, सर्पिल, रोसेट्स व  सिलवटों वाला लुक, क्रमपल्ड और प्लीट्स स्टाइल के आउटफिट्स मिल जाएंगे।

PunjabKesari

ईशा अंबानी की तरह आप होली पर फुल लेंथ मेक्सी स्टाइल ड्रैस पहनकर स्टाइलिश दिख सकते हैं।

PunjabKesari

जान्हवी कपूर की तरह व्हाइट शरार या पेंट के साथ पहनें टाई एंड डाई कुर्ता।

PunjabKesari

आप जींस के साथ कलरफुल टॉप भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

न्यूली मैरिड गर्ल्स होली पर टाई-एंड डाई प्रिंट वाली साड़ी भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

होली पर इंडियन लुक चाहिए तो आप टाई-एंड डाई लहंगा ट्राई करें।

PunjabKesari

आप चाहें तो प्लेन शर्ट या कुर्ती के साथ टाई एंड डाई शरारा, प्लाजो, सलवार या पजामा भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

कुछ हल्का-फुल्का पहनने का मन है तो ऐसी ड्रैसेज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News