28 MARFRIDAY2025 4:28:31 PM
Nari

एक-दो नहीं इस इंसान के शरीर में है पूरी पांच किडनी, किसी करिश्मे से कम नहीं है ये कहानी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Feb, 2025 07:38 PM
एक-दो नहीं इस इंसान के शरीर में है पूरी पांच किडनी, किसी करिश्मे से कम नहीं है ये कहानी

नारी डेस्क: आमतौर पर स्वस्थ और सामान्य स्थिति में इंसान की दो किडनी होती हैं। मगर कई बार खराब होने के चलते किसी को एक ही किडनी पर जीना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हें जिसके शरीर में एक, दो नहीं बल्कि 5 किडनी हैं, हालाकि इसमें से एक ही काम करती है। रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत देवेंद्र बारलेवार की कहानी को सुन हर कोई हैरान है। 
 

सबसे पहले मां ने दी थी किडनी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र लंबे समय से क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं और उन्हें नियमित रूप से डायलिसिस करवाना पड़ता था। 2010 में पहली बार देवेंद्र का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। इस दौरान उनकी मा ने उन्हें किडनी दान की थी । 2012 में उन्हें एक रिश्तेदार से किडनी मिली। कोविड संक्रमण के बाद उन्हें फिर से डायलिसिस करवाना पड़ा। । बारलेवार को तीसरी बार किडनी मिली, जब एक ब्रेन-डेड किसान के परिवार ने मृतक की किडनी सहित कई अंग दान करने की सहमति दी।


किडनी की जगह बनाना था बड़ी चुनौती

 चिकित्सा विशेषज्ञों ने पाया कि तीसरा प्रत्यारोपण दुर्लभ है, मुख्य रूप से इसलिए क्योंकि किसी के जीवनकाल में तीन बार मेल खाने वाले दाता मिलना लगभग अनसुना है। नए अंग के लिए अतिरिक्त जगह बनाने की आवश्यकता भी एक कठिनाई है जिसका फरीदाबाद के अमृता अस्पताल के डॉक्टरों को ध्यान रखना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि दान की गई तीसरी किडनी मौजूदा देशी किडनी और अन्य प्रत्यारोपित किडनी के बीच दाईं ओर रखी गई है।  पहले से ही चार किडनी वाले व्यक्ति के लिए पांचवीं किडनी ट्रांसप्लांट करना बहुत मुश्किल था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की वजह से ऑपरेशन सफल रहा और अब किडनी मिलने के बाद बार्लेवार ने राहत की सांस ली है। 
 

अब बिल्कुल ठीक हैं बारलेवार

 बारलेवार के लिए खुशी की बात यह रही कि अस्पताल ने उन्हें 10 दिन बाद छुट्टी दे दी क्योंकि उनकी किडनी सामान्य रूप से काम कर रही थी।डॉ. शर्मा ने कई चुनौतियों का उल्लेख करते हुए बताया कि चार मौजूदा किडनी की उपस्थिति ने पांचवें अंग को लगाने को भी जटिल बना दिया। ।  बारलेवार ने किडनी दानकर्ताओं की कमी को स्वीकार किया। उन्हें अपने सौभाग्य का एहसास था कि उन्हें तीसरी किडनी मिली है, जबकि अधिकांश लोगों के लिए एक किडनी प्राप्त करना भी चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें यह ईश्वरीय हस्तक्षेप, जीवन का तीसरा मौका जैसा लगा। उन्होंने कहा कि तीन महीने के आराम के बाद, वे नियमित गतिविधियां फिर से शुरू करेंगे।

Related News