23 DECMONDAY2024 1:29:51 AM
Nari

इस मेकअप आर्टिस्ट ने सेट किया अपना Red Carpet, शानदार लुक पर आपका भी आ जाएगा दिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 May, 2023 01:14 PM
इस मेकअप आर्टिस्ट ने सेट किया अपना Red Carpet, शानदार लुक पर आपका भी आ जाएगा दिल

इन दिनों दुनिया भर में कान्स फिल्म फेस्टिवल के ही चर्चे चल रहे हैं। हर साल देश-विदेश के सेलेब्स इस फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरकर या तो वाहवाही लुटते हैं या फिर लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी भारत की खूबसूरत एक्ट्रेसस  रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जादू चला रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amrit kaur (@amritkaur_artistry)


इस सब के बीच एक ऐसी ब्यूटी की चर्चाएं चल रही है, जिसने अपना ही रेड कार्पेट तैयार कर लिया  है। हम बात कर रहे हैं मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर की जो अपने लेटेस्ट लुक को लेकर छाई हुई हैं।

PunjabKesari
अमृत कौर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह  बेहद ही खूबसूरत आउटफिट में वॉक करती दिखाई दे रही हैं। उनके फ्लोरल ड्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसा वाइब दे रही है। 

PunjabKesari
मेकअप आर्टिस्ट के इस शानदार लुक के आगे एक्ट्रेसस  भी फिकी पड़ सकती हैं। उनके मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल सब एकदम परफेक्ट है, ये कहना गलत नहीं होगा कि इस लुक में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। 

PunjabKesari
अमृत कौर एक प्रसिद्ध मेकअप और हेयर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों के साथ काम किया है। कोरियाई 'ग्लास फिनिश' मेकअप हो या बोल्ड हैवी आईलाइनर मेकअप अमृत कौर से आप आइडियाज ले सकते हैं। 
 

Related News