23 DECMONDAY2024 3:30:18 AM
Nari

कलियुग का श्रवण कुमार बना ये बेटा, मां को विदेश की सैर करवाकर जीता सबका दिल

  • Edited By palak,
  • Updated: 28 Jan, 2023 04:48 PM
कलियुग का श्रवण कुमार बना ये बेटा, मां को विदेश की सैर करवाकर जीता सबका दिल

बदलते युग में यहां बच्चे अपने माता-पिता को वृदाआश्रम में भेज देते हैं वहीं इस लड़के ने एक मिसाल कायम की है। इस लड़के ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके चलते यह लड़का सोशल मीडिया पर सबके दिलों पर राज कर रहा है। सिंगापुर में रहने वाला भारतीय ब्लॉकचेन डेवलपर चाहता है कि उसकी मां को बाहरी दुनिया का अनुभव हो। इसलिए लिए वह समय-समय पर उन्हें घुमाता रहता है। हाल ही में दत्तात्रेय ने अपनी मां को सिंगापुर की सैर करवाई और अपने इस सफर से जुड़ी फीलिंग्स सभी के साथ शेयर की। 

पहली बार करवाई मां को विदेश की सैर

सिंगापुर में रहने वाले इस शख्य का नाम दत्तात्रेय जे है। दत्तात्रेय ने सोशल मीडिया पर सिंगापुर टूर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि - 'विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की वह पहली महिला है।' दत्तात्रेय ने कुछ दिन पहले अपनी और अपनी मां की भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी और लिखा था कि - 'वह अपनी मां को दुनिया का दूसरा हिस्सा और अपना वर्कप्लेस दिखाने के लिए सिंगापुर लेकर आए हैं।' 

PunjabKesari

पूरा जीवन गांव में बिताने के बाद आई सिंगापूर में 

पोस्ट में दत्तात्रेय ने बताया कि - 'उनकी मां ने अपना पूरा जीवन ही गांव में बिताया है। उन्होंने कभी भी हवाई जहाज को नजदीक ने नहीं देखा था, उनकी मां विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की पहली महिला और अपने गांव की दूसरी महिला हैं।  केवल एक चीज मुझे चोट पहुंचाती है कि वो ये कि काश मेरे पिताजी  भी यह अनुभव करने के लिए जिंदा होते। वह आगे लिखते हैं कि मैं वास्तव में उन लोगों से आग्रह करता हूं जो यात्रा कर रहे हैं कि वो कभी अपने माता-पिता को भी लेकर जाएं उन्हें दुनिया के दूसरे खूबसूरत हिस्से को दिखाने की कोशिश करें। मेरा विश्वास करो ऐसा करने पर उनकी खुशी को आप किसी पैमाने से माप नहीं सकते हैं।' 

लोगों को पसंद आया बेटे का यह प्यार 

दत्तात्रेय ने इस पोस्ट को लिंक्डइन पर शेयर किया है। इस पोस्ट को अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए है।

PunjabKesari

 

Related News