दुनियाभर के लोग कोरोना महामारी का संकट झेल रहे हैं। इस बीच मुंबई पर अचानक से मुसीबत के बादल छा गए हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दरअसल, पूरी मुंबई की बिजली चली गई है, जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में स्टार्स ने ट्वीट कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'पूरा शहर में बिजली नहीं है। किसी तरह इस मैसेज को कर पाया हूं। शांत रहें सब ठीक हो जाएगा।'
वहीं कंगना रनौत ने पावर कट को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने शाहरुख खान का एक डायलाॅग बोलते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई में बिजली गुल, इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क.......कंगना।' इस ट्वीट के साथ कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत की तस्वीर भी शेयर की है।
अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर लिखा, 'बत्ती गुल।'
वहीं कुणाल खेमू ने बिजली कटौती को लेकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर ने बताया कि जब मुंबई में बिजली जाती है तो लोगों का कैसा रिएक्शन होता है।
बाॅलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने भी बिजली गुल पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'क्या ब्रह्मांड यह कह रहा है कि समय आ गया है कि आप इंसान की तरह जीना सीखें।'
अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई के इतिहास में शहर ने इस तरह का बिजली कट कभी नहीं देखा। यह ग्रिड विफलता एक असफल प्रशासन का एक बड़ा लक्षण है जो शासन को पीआर के जरिए चलाना चाहती है।'
बता दें मुंबई में लगे बिजली कट से सिर्फ घर में रहने वाले लोगों को हो नहीं बल्कि कारखनों में काम करने वालों को भी काफी समस्या आ रही है। मुंबई की लोकल ट्रेनें बिजली बंद होने के कारण रुक गई हैं। इसके अलावा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सेज पर भी बिजली कट का काफी असर पड़ा है।