16 APRTUESDAY2024 7:35:00 AM
Nari

Parenting Tips: बच्चों को जरूर सिखाएं ये 7 अच्छी आदतें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Aug, 2020 02:59 PM
Parenting Tips: बच्चों को जरूर सिखाएं ये 7 अच्छी आदतें

हर पेरेंट्स की यही तमन्ना होती है कि उनका बच्चा समझदार, आज्ञाकारी, जिम्मेदार और स्मार्ट बनें। तभी तो वह बचपन से ही अपने बच्चे को हर चीज सिखाते हैं, फिर चाहे वह प्रेशर हैंडल करना हो या हाइजीन का ख्याल रखना। बच्चों में कोई भी आदत डिवैल्प करना आसान नहीं होता बल्कि इसके लिए पेरेंट्स को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आप बच्चे को धीरे-धीरे अच्छी आदतें सिखा सकते हैं।

सैल्फ कंट्रोल सिखाएं

आजकल के बच्चों में सहनशीलता की काफी कमी देखने को मिलती है, जिसका असर उनकी पर्सनैलिटी पर भी पड़ता है इसलिए जरूरी है कि पेरेंट्स उन्हें धैर्य रखना सिखाएं। इसके लिए जरूरी है कि आप बच्चों की डिमांड को उसी समय पूरी ना करें। साथ ही उन्हें आउटडोर व इनडोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित करें, ताकि वह आत्म केंद्रित हो सके।

PunjabKesari

अनुशासित रहना सिखाएं

बच्चों को अनुशासित रहने और हर काम समय पर करने की सीख बचपन से ही दें। उनकी सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक का एक नियम बनाएं। इससे बच्चे दिनभर में पढ़ाई, खेल-कूद, टीवी भी देख लेंगे और उनमें अनुशासन का गुण भी डिवेल्प होगा।

सिविक सैंस भी जरूरी

बच्चों को विनम्रता से बात करना सिखाएं। उन्हें सिखाएं किसी से कोई चीज मांगते समय उन्हें प्लीज जरूर करें।

कचरा कहीं भी फेंकने की आदत बुरी

बच्चे को बताएं कि देश की सार्वजनिक संपत्ति जैसे कि सड़क, ट्रेन व गार्डन आदि को गंदा न करें। साथ ही कूड़ा-कर्कट हमेशा डस्टबिन में ही फेंके।

शेयरिंग की आदत डालें

अपने बच्चे को हर चीज, फिर चाहे वो खिलौने हो या खाने की कोई चीज, शेयर करना जरूर सिखाएं। इससे दूसरों की जरूरत को अच्छी तरह समझेंगे।

PunjabKesari

बच्चों को "ना" कहना सिखाएं

बचपन में बच्चों की सही गलत की पहचान नहीं होती। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वह "ना" कहना सीखें।

. अगर कोई अजनबी छुएं तो वह उसे मना करें या दूर हट जाएं।
. बच्चों को गुड और बैड टच के बीच फर्क समझाएं।
. अकेले होने पर कोई पड़ोसी या अनजान व्यक्ति खिलौने, चॉकलेट आदि दें तो बच्चे उन्हें मना कर दें।

हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी

कोरोना वायरस के चलते यह ओर भी जरूरी हो गया है कि आप बच्चे को हाइजीन का महत्व समझाएं।

. बार-बार हाथों को धोना, छींक आने पर मुंह पर रुमाल रखना, टॉयलेट हाइजीन जैसी बातें उन्हें बीमारियों से बचाने में मदद करेगी।
. साथ ही उन्हें दिन में 2 बार ब्रश करना और जीभ को भी साफ करना सिखाएं, ताकि उनके दांत खराब ना हो।
. भोजन करने से पहले व बाद में हाथ धोने की आदत डालें। साथ ही फल खाने से पहले उसे धोना सिखाएं।

PunjabKesari

Related News