18 JUNWEDNESDAY2025 8:44:26 PM
Nari

ट्रंप के कारण दुनिया का सबसे फेमस Tik Tok स्टार फसा मुसीबत में,  जान बचाने के लिए छोड़ा देश

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jun, 2025 11:38 AM
ट्रंप के कारण दुनिया का सबसे फेमस Tik Tok स्टार फसा मुसीबत में,  जान बचाने के लिए छोड़ा देश

नारी डेस्क:  दुनिया के सबसे मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्शन से खुद को बचा नहीं पाए। ‘टिकटॉक' स्टार खाबी लेम को वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में आव्रजन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमेरिका छोड़ना पड़ा। यह खबर सुन उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। 
 

यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला नहीं भर पाए सपनों की उड़ान

 

सेनेगल मूल के इतालवी इन्फ्लुएंसर लेम का वास्तविक नाम सेरिंगे खबाने लेम है। उनके टिकटॉक पर करीब 162 मिलियन यानी 16.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने एक बयान में लेम के अमेरिका से जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि लेम को शुक्रवार को हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था लेकिन उन्हें निर्वासन आदेश के बिना देश छोड़ने की अनुमति दी गई। 
 

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी से भगवान जगन्नाथ हुए बीमार
 

आईसीई प्रवक्ता ने कहा कि लेम 30 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे और ‘‘अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुके रहे।'' ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) ने मंगलवार को लेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूचीबद्ध ईमेल पते पर टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा था। उन्होंने अपनी हिरासत पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। उनकी हिरासत और स्वेच्छा से अमेरिका छोड़कर जाना ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें लॉस एंजिलिस में छापेमारी की कार्रवाई भी शामिल हैं। पिछले महीने लेम न्यूयॉर्क सिटी में ‘मेट गाला' में शामिल हुए थे। 
 

Related News