23 DECMONDAY2024 10:45:34 AM
Nari

दुनिया के इन टॉप-10 अरबपतियों को 2022 में लगा बड़ा झटका, उठाना पड़ा भारी घाटा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Nov, 2022 01:46 PM
दुनिया के इन टॉप-10 अरबपतियों को 2022 में लगा बड़ा झटका, उठाना पड़ा भारी घाटा

दुनिया के टॉप अमीरों के लिए इस साल 2022 की पहली छमाही अच्छी नहीं रही और टॉप-10 में नौ ने इस साल अब तक 29.6 हजार करोड़ डॉलर (करीब 23.39 लाख करोड़ रुपये) गंवा दिए। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने 6 हजार करोड़ डॉलर और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) ने 5900 करोड़ डॉलर गंवा दिए। हालांकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अरबपतियों की सूची के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शुमार सब का भारी घाटा हुआ है। 

टॉप-10 में शामिल सभी अमीरों को घाटा

एलन मस्क

सबसे पहले बात कर लेते हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टुइटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की। टेस्ला (Tesla) , स्पेसएक्स और टुइटर जैसी कंपनियों के मालिक मस्क की संपत्ति में एक ही दिन में 10.3 अरब डॉलर या करीब 85,000 हजार करोड़ रुपये की कमी आई है। इसके बाद उनकी नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) कम होकर 210 अरब डॉलर रह गई है।

जेफ बेजोस

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को एक दिन में 5.92 अरब डॉलर (करीब 49 हजार करोड़ रुपये) का घाटा उठाना पड़ा है। बेजोस की नेटवर्थ कम होकर 137 अरब डॉलर रह गई है।

PunjabKesari

बर्नार्ड अर्नाल्ट

लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की नेटवर्थ- 4.85 अरब डॉलर (40 हजार करोड़ रुपये) कम होकर 131 अरब डॉलर रह गई है।

गौतम अडानी

चौथे नंबर पर मौजूद एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) को संपत्ति में 2.11 अरब डॉलर या 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है। उनकी कुल नेटवर्थ घटकर 125 अरब डॉलर रह गई है।

बिल गेट्स

वहीं बिल गेट्स (Bill Gets) की नेटवर्थ 2.65 अरब डॉलर घटकर 106 अरब डॉलर रह हई है।

PunjabKesari

वॉरेन बफे

 छठे रईस वॉरेन बफे (Warren Buffett) की दौलत 2.29 अरब डॉलर कम होकर 94.2 अरब डॉलर रह गई।

लैरी पेज

अरबपतियों की लिस्ट में सातवें पायदान पर शामिल लैरी पेज (Larry Page) को एक दिन में 2.18 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा और उनकी नेटवर्थ 91.3 अरब डॉलर रह गई।

PunjabKesari

सर्गेई ब्रिन
 
 दुनिया के 8वें अमीर व्यक्ति सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की नेटवर्थ 2.07 अरब डॉलर की कमी के साथ 87.4 अरब डॉलर रह गई।

स्टीव बाल्मर

 नौंवे रईस स्टीव बाल्मर की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई और यह 4.03 अरब डॉलर घटकर 83.8 अरब डॉलर रह गई।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी

वहीं टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में 10वें पायदान पर मौजूद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) में भी कमी देखने को मिली है। एक दिन में उन्हें 93.7 मिलियन डॉलर (करीब 770 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। संपत्ति में इस गिरावट के साथ अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 83.6 अरब डॉलर रह गई है। गौरतलब है कि संपत्ति में गिरावट के बाद भी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।

Related News