23 DECMONDAY2024 12:37:42 PM
Nari

पुराने गानों को क्यों कर रहे हो कबाड़?...‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ के रीमिक्स वर्जन ने लोगों को किया नाराज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Nov, 2022 10:16 AM
पुराने गानों को क्यों कर रहे हो कबाड़?...‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ के रीमिक्स वर्जन ने लोगों को किया नाराज

'दीदी तेरा देवर दिवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना'... हिट फिल्म ‘हम आपके है कौन’ के इस फेमस सॉन्ग को कौन भूल सकता है। सालों बाद भी यह गाना हिट लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने में माधुरी ने अपने अंदाज से ना सिर्फ दीदी के देवर को बल्कि पूरे इंडिया को अपना दीवाना बना डाला था। आज भी इस गाने को सुनकर ताजगी सी महसूस होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chirag Gandhi (@dj_realest)


 ‘हम आपके है कौन’  फिल्म को हिट बनाने में  ‘माई ने माई मुंडेर पर तेरे’ 'दीदी तेरा देवर दिवाना'  गाने का बड़ा रोल रहा है। फिल्म के अधिकतर गाने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ने गाये थे। लोगों के दिल के बेहद करीब गाने के साथ अगर कोई छेड़छाड़ कर दे तो कैसा महसूस होगा? ऐस ही कुछ देखने को मिला कनाडा के रैपर ड्रेक के कॉन्सर्ट में, जहां दीदी तेरा देवर दीवाना गाने का रीमिक्स वर्जन गाया गया।

PunjabKesari
ये रीमिक्स वर्जन लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। कॉन्सर्ट के वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि ड्रेक ने दीदी तेरा देवर दीवाना का कबाड़ कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो को हटा देना चाहिए। दरअसल सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर करते लिखा गया- ‘ड्रेक और लिल वेन, लता मंगेशकर के प्रति सम्मान दिखाते हुए।’

PunjabKesari
 ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने की बात करें तो कहते हैं कि लता मंगेशकर ने काफी समय से किसी पुरस्कार या अवॉर्ड फंक्शन में आना-जाना छोड़ दिया था लेकिन इस गाने के लिए मिले फिल्मफेयर का स्पेशल अवॉर्ड स्वीकार किया। इससे पता चलता है कि ये गाना उनके कितने करीब था, ऐसे में इसके छेड़छाड़ करना सही नहीं है।

Related News