23 DECMONDAY2024 8:07:57 AM
Nari

बचपन में अलग हो गए इन स्टार्स के मां-बाप, किसी की नानी ने की परवरिश तो कोई...

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 02 Feb, 2021 12:21 PM
बचपन में अलग हो गए इन स्टार्स के मां-बाप, किसी की नानी ने की परवरिश तो कोई...

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जिनके माता-पिता जल्द ही अलग हो गए, जिसका असर उनकी जिंदगी पर भी पड़ा। हाल में ही काजोल ने भी इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। काजोल ने कहा, "मेरे माता-पिता तब अलग हो गए थे जब मैं साढ़े चार साल की थी और ये बहुत गलत भी हो सकता था। मेरे ऐसे कई दोस्त हैं जिनके माता-पिता आज तक साथ में हैं लेकिन सही जगह नहीं हैं। उन्हें अच्छा बचपन नहीं मिला। मैं अपने पिता से भी प्यार करती थी और अपनी मां से भी.."

कपूर सिस्टर्स

कपूर सिस्टर्स करीना-करिश्मा भी छोटी थी जब उनके मम्मी-पापा अलग हो गए थे। बचपन का लंबा समय वह अपने पापा के साथ नहीं बिता पाई। रणधीर कपूर और बबीता कपूर ने तलाक नहीं लिया लेकिन यह कपल काफी वक्त से अलग रह रहा है।

PunjabKesari

कैटरीना कैफ

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पेरेंट्स भी शादी के बाद जल्द ही अलग हो गए थे। कैटरीना 3-4 साल की थी जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। कैटरीना की परवरिश उनकी मां ने ही की।

PunjabKesari

अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे है। बोनी कपूर श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी मोना कपूर से अलग हो गए थे। उस वक्त अर्जुन और उनकी बहन अंशुला काफी छोटे थे। पिता के इस कदम से अर्जुन इतने नाराज थे कि उन्होंने कई सालों तक उनसे बात नहीं की।

PunjabKesari

शाहिद कपूर

एक्टर शाहिद कपूर के जन्म के कुछ देर बाद ही उनके पिता पंकज और मां नीलिमा अलग हो गए थे। पंकज कपूर ने जहां सुप्रिया पाठक से शादी कर ली वही शाहिद की मां नीलिमा ने राजेश खट्टर से। शाहिद की परवरिश उनके नाना-नानी ने की।

PunjabKesari

रेणुका शहाणे

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी बेहद छोटी थी जब उनके माता-पिता अलग हुए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब उनके माता- पिता अलग हो गए थे तब उनकी सोसाइटी के लोग अपने बच्चों को रेणुका के साथ खेलने नहीं देते थे।

PunjabKesari

श्रुति हासन और अक्षरा हासन

श्रुति हासन और अक्षरा हासन भी सेपरेटड फैमिली से ताल्लुक रखती है। जिस वक्त श्रुति के पेरेंट्स ने अलग होने का फैसला लिया उस वक्त उनकी बेटी अक्षरा काफी छोटी थी। एक इंटरव्यू में अक्षरा ने कहा था कि इन हालातों ने उन्हें और मजबूत बनाया है।

PunjabKesari

Related News