कहते हैं भगवान एक बार जीवन देते हैं , और डॉक्टर उस जीवन को बार-बार बचाता है। लेकिन अमेरिका के डॉक्टर कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अली अलसमारा ने एक बच्चे की जान बचाने के लिए ऐसा कुछ कर दिया जो शायद ही कोई डॉक्टर करता। उन्होंने एक बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना बोन मेरो डोनेट किए।
आगे बढ़ने से पहले आपको बताते हैं बोन मैरो होता क्या है? बोन मैरो हड्डियों के बीच वो जगह है जो लाल, पीली और सफेद रक्त कोशिकाएं बनाती है। लाल वाली रक्त कोशिकाएं ताकत देती हैं और सफेद रक्त कोशिकाएं बीमारियों से लड़ने की शक्ति देती हैं। इंस्टाग्राम पर डॉक्टर की स्टोरी खूब वायरल हो रही है। दरअसल, यूएस के कार्डियोलॉजिस्ट अली अलसमारा को एक दिन फोन आया और उन्हें पता चला कि एक बच्चा माइलॉयड ल्यूकेमिया से ग्रस्त है और उन्हें urgently बोन मैरो की जरूरत है, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए डॉ. अलसमारा पहुंचे। उन्होंने सभी जरूरी मेडिकल जांच करवाई और बो मैरो डोनेट करके लोगों की जान बचाई। साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी जरूरतमंद मरीज के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामने आना चाहिए ताकि जटिल बीमारी का इलाज संभव हो।
इसके साथ से लोगों ने डॉक्टर की जमकर तारीफ की और कमेंट करते हुए प्यार बरसाया...
एक ने लिखा- 'ये एक अच्छे डॉक्टर की निशानी है'।
वहीं एक अन्य ने कहा- 'ये बच्चा आपको जिंदगी भर याद रखेगा'।
वहीं तीसरे यूजर ने कहा- “यह बहुत सुंदर भाव है, पृथ्वी को इस तरह के और उदाहरणों की आवश्यकता है।”