16 NOVSATURDAY2024 2:19:45 AM
Nari

Thali Decoration: घर पर ही सजाएं करवाचौथ की थाली

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Oct, 2020 11:37 AM
Thali Decoration: घर पर ही सजाएं करवाचौथ की थाली

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हर साल चाव से करवाचौथ का व्रत रखती हैं। करवाचौथ व्रत में श्रृंगार के साथ पूजा की थाली यानि बाया सबसे खास होती है। व्रत के दौरान महिलाएं शाम को कथा सुनती है और फिर थाली व छलनी बदलती हैं। फिर रात को इसी से पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं। पहले के समय तो महिलाएं सिंपल थाली यूज करती थे लेकिन आजकल डैकोरेटिव थाली का ट्रैंड है। मार्केट से सजी-सजाई थाली मिल जाती है लेकिन आप घर पर अपने हाथों से भी थाल डैकोरेशन कर सकती हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको करवा चौथ थाली डैकोरेशन के कुछ आइडियाज बताएंगे, जिन्हें आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

पंजाबी स्टाइल में गोटी पट्टी से सजाएं करवाचौथ की थाली

PunjabKesari

PunjabKesari

थाली डैकोरेशन के लिए आप जयपुरी स्टाइल कपड़े का भी यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आपका हाथ पेटिंग में अच्छा है तो आप थाली पर अपनी कलाकारी दिखा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

थाली सजाने के लिए आप मोती या स्टोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर ज्यादा चमक-धमक नहीं करना चाहती तो सिंपल तरीके से भी गोटा-पट्टी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News