हमारी जिदंगी में अध्यापक अहम भूमिका निभाती है। ये हमें जीवन व ज्ञान से जुड़ी बातें बताते व सिखाते हैं। इनसे सीख लेकर ही हम जिंदगी में एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। साथ ही करियर में खूब नाम कमाते है। वैसे तो अध्यापक की हमेशा जी इज्जत करनी चाहिए। मगर फिर भी उन्हें सम्मानित करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर बच्चे टीचर्स को खास गिफ्ट देकर उन्हें धन्यवाद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज लेकर आए है। ताकि आप इस टीचर्स डे पर अपनी अध्यापकों को खास उपाय दे सकें।
पेन सेट
टीचर्स को स्कूल व कॉलेज में पेन सबसे ज्यादा काम आता है। ऐसे में आप इस टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को पेन सेट गिफ्ट कर सकती है। आप उनके लिए नीला, काला, लाल और ग्रीन रंग के पेन का सेट बनवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप पेन पर उनका नाम प्रिंट करवाकर भी उन्हें दे सकते हैं।
कॉफी मग
आप कॉफी मग पर अपनी टीचर की तस्वीर प्रिंट करवाकर गिफ्ट कर सकती है।
केक
आजकल लोग हर खास मौके पर थीम केक काटना पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपनी टीचर को सरप्राइज केक गिफ्ट कर सकती है।
डायरी पेन
शिक्षक दिवस के खास मौके पर आप तोहफे के रूप में अपनी टीचर्स के डायरी पेन दे सकती है। आप चाहे तो डायरी-पेन में उनका नाम भी प्रिंट करवा सकती है।
शुगर फ्री मिठाई या ड्राई फ्रूट्स
आप चाहे तो अपनी टीचर को शुगर फ्री मिठाई या ड्राई फ्रूट्स का बाक्स भी दे सकते हैं। इससे उनकी सेहत बरकरार रहने में मदद मिलेगी।
खास सरप्राइज
आप अपने स्कूल या कॉलेज के टीचर्स के लिए कोई सरप्राइज प्लान भी कर सकती है। इस दौरान आप उन्हें छोटी सी पार्टी दे सकती है। इसके अलावा अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर आप घर से टेस्टी व हेल्दी डिशेज बनाकर ले जा सकती है। इसके अलावा आप उनकी फेवरेट चीज उन्हें गिफ्ट भी कर सकती है।