23 DECMONDAY2024 6:38:52 AM
Nari

तमन्ना ने पोती अपने मुंह पर कालिख, यूजर्स बोले- किस बात के लिए शर्मिंदा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Jun, 2020 02:49 PM
तमन्ना ने पोती अपने मुंह पर कालिख, यूजर्स बोले- किस बात के लिए शर्मिंदा

बीते दिनों हुई अमेरिका में पुलिस कार्रवाई के दौरान अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और केरल में हथिनी की मौत पर किए जा रहे प्रोटेस्ट में फिल्‍मी हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं। अब इस मामले में बाॅलीवुड और साउथ इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी गुस्सा जाहिर किया है। तमन्ना ने इंस्टाग्राम अकाुंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। 

Tamannaah Bhatia to play deaf, mute in new film | Entertainment ...

शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस ने मुंह पर कालिख लगाई हुई है। उन्होंने इस पोस्ट में जिंदगी के महत्व की बात की है। तमन्ना का ये पोस्ट उन लोगों को जगाने के लिए है जिनके अंदर इंसानियत खत्म हो चुकी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए तमन्ना लिखा, 'आपकी खामोशी आपको नहीं बचाएगी। इंसान हो या जानवर, क्या हर जिंदगी मायने नहीं रखती? किसी भी रचना को मार देना क्या क्रूरता के नियम के खिलाफ नहीं है। हमें एक बार फिर से इंसानियत, दूसरों के प्रति दया और व्यावहारिक प्यार दिखाना सीखना होगा। #Alllivesmatter #WakeUpWorld.'

 

तमन्ना की इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इस पोस्ट में साफ तौर पर अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड और केरल में हथिनी की मौत की मौत और इशारा किया गया है। इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कई लोग इसे प्रेर‌ित करने वाला बता रहे हैं। तमन्ना की इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'आपको खुद पर किस बात के लिए शर्मिंदा होना पड़ा।' तो किसी ने कमेंट कर कहा, 'तुम्हे थप्पड़ किसने मारा।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नेगेटिव कमेंट किए तो वहीं कुछ युजर्स ने तमन्ना की इस पोस्ट का समर्थन किया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 तमन्ना भटिया के अलावा कई सिलेब्स ने जॉर्ज फ्लॉयड और केरल में हुई हथिनी की मौत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

Related News