22 NOVFRIDAY2024 2:37:30 PM
Nari

कोरोना के इलाज के दौरान तमन्ना को सताया था मौत का डर, बोलीं- जिंदगी की अहमियत समझ गई

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 11 Nov, 2020 12:11 PM
कोरोना के इलाज के दौरान तमन्ना को सताया था मौत का डर, बोलीं- जिंदगी की अहमियत समझ गई

कोरोना वायरस का रूप दिन प्रतिदिन और खतरनाक होता जा रहा है। इस वायरस ने किसी को भी नहीं छोड़ा। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। बी टाउन के बहुत सारे सितारें भी इसका शिकार हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर मलाइका तक सब कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस की चपेट में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी आई थीं। हालांकि अब वह ठीक हो चुकी हैं लेकिन तमन्ना ने अपने फैंस के साथ कोरोना के इलाज के दौरान का अनुभव शेयर किया है। 

PunjabKesari

सताने लगा था मौत का डर 

आपको बता दें कि तमन्ना पिछले महीने ही कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर्स की देख रेख में उनका इलाज चला। एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में तमन्ना ने बताया कि इस दौरान उन्हें मौत का डर सताने लगा था। 

मुझ में कोरोना के गंभीर लक्षण थे : तमन्ना

PunjabKesari

तमन्ना ने आगे कहा ,' जब मेरा इलाज चल रहा था तो मैं काफी डर गई थी। मुझे तो लगातार मौत का डरा सता था। मुझ में  कोरोना के लक्षण भी गंभीर थे। वहीं कईं लोग इस वायरस की वजह से जान गवा चुके हैं लेकिन मैं अपने माता का शुक्रिया करती हूं और डॉक्टर्स का जिन्होंने मुझे बचाया।'

जिंदगी की अहमियत समझ गई  : तमन्ना

तमन्ना ने बताया कि ,' कोरोना से जंग जीतने के बाद वह अपनी इस खूबसूरत जिंदगी की अहमियत समझ गई हैं। इसलिए वे अब अपनी जिंदगी को और खुलकर जीना चाहती हैं।'

PunjabKesari

इतना ही नहीं तमन्ना की मानें तो वह चाहे इस वायरस से ठीक हो चुकी हैं लेकिन वह डॉक्टर्स की सलाह पर अभी भी आइसोलेशन में ही रहेंगी ताकि वह एक दम फिट हो सकें। 

Related News