23 DECMONDAY2024 8:39:07 AM
Nari

Tamanna ने विजय वर्मा के लिए तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम, बोलीं- 'मैं मशहूर होने के लिए..!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Jun, 2023 05:06 PM
Tamanna ने विजय वर्मा के लिए तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम, बोलीं-  'मैं मशहूर होने के लिए..!'

इन दिनों तमन्ना भाटिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में है। काफी दिनों से कहा जा रहा था कि तमन्ना और विजय वर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब इस रिश्ते पर एक्ट्रेस ने खुद से मुहर लगा दी है। एक्ट्रेस और विजय की जोड़ी बहुत जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में भी नजर आएगी। दोनों पहली बार इस सीरीज में साथ नजर आमे वाले हैं। इसको लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपना 18 साल पुराना नियम तोड़ दिया है। तो चलिए जानते हैं कि ये खबरें कितनी सच हैं....

PunjabKesari

लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उन लोगों में से थी जो पर्दे पर इंटीमेट सीन देखकर कहती थीं कि मैं ये कभी नहीं करूंगी। लेकिन जब बात आती है विजय वर्मा की तो उन्होंने उनके लिए अपना ये नियम तोड़ दिया। प्रोमोज में दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं किस पर खबरों पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से क्रिएटिव कोशिश है। अब 18 साल बाद मैं मशहूर होने के लिए ये सब नहीं कर रही हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma)

तमन्ना ने इंटीमेट सीन न करने के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले उन्हें लगता है उन्हें इंटीमेट सीन करता देख ऑडियंस ऑक्वर्ड फील करेगी। लेकिन अब  इंडियन ऑडियंस पिछले कुछ साल में काफी आगे बढ़ गई है । ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि एक एक्ट्रेस के रूप में उनकी कोई हिचकिचाहट उन्हें क्रिएटिव होने से रोके ।

Related News