16 SEPMONDAY2024 2:47:53 PM
Nari

Jewellery Hunt! बी-टाऊन एक्ट्रेस से लें स्टाइलिश ईयररिंग्स के आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Feb, 2020 01:15 PM
Jewellery Hunt! बी-टाऊन एक्ट्रेस से लें स्टाइलिश ईयररिंग्स के आइडियाज

शादी में ड्रैस के साथ जो दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है वो ज्वैलरी है। ज्वैलरी के बिना ना सिर्फ दुल्हन बल्कि ब्राइडमैड्स का लुक भी अधूरा लगता है। हालांकि आजकल लड़कियां हैवी ज्वैलरी की बजाए सिर्फ ईयररिंग्स पहनना ही पसंद करती हैं।

 

अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए कोई आइडियाज ढूंढ रही है तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपकी फेवरेट बॉलीवुड दीवाज से कुछ ईयररिंग्स आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपकी लुक में चार चांद लगा देंगे। सिर्फ ब्राइडमैड्स ही नहीं बल्कि ब्राइड्ल भी बॉलीवुड दीवाज की इन ट्रैडिशनल व स्टाइलिश ईयररिंग्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड दीवाज की कुछ स्टाइलिश ईयररिंग्स डिजाइन्स...

PunjabKesari

सबसे पहले बात करते हैं बॉलावुड फैशनिस्टा सोनम की... जो आए दिन फैशल गोल्स देती रहती हैं। इनसे आइडिया ईयररिंग्स, झुमके से आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

इस ऑफ-व्हाइट ड्रेस के साथ झिलमिलाते सेट का पेयर श्रद्धा को काफी स्टाइलिश दिखा रहा है। आप भी उनसे आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आलिया भट्ट की तरह सिंपल कुर्ती के साथ हैवी झुमके पहनकर भी आप वेडिंग में स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

शादी या फंक्शन में मॉर्डन लुक के लिए आप करीना की ज्वैलरी से भी आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

सिंपल लुक चाहिए तो सनाया मल्होत्रा की तरह वियर करें सिल्वर ईयररिंग्स।

PunjabKesari

भूमि पेडनेकर की तरह ट्राई करें हार्ट शेप पर्ल ईयररिंग्स।

 

क्लॉसी लुक चाहिए तो एवरग्रीन ब्यूटी एक्ट्रेस माधुरी से लें इंस्पिरेशन।

PunjabKesari

PunjabKesari

रवीना टंडन की तरह ट्रैडिशनल हैवी झुमके पहन भी आप फंक्शन में अलग दिख सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी हो या वैर्स्टन ड्रैस, कूल लुक के लिए तापसी पन्नू की तरह पहनें स्टाइलिश व लाइटवेट ईयररिंग्स।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

दीपिका के ईयररिंग्स से भी ले सकती हैं आइडियाज।

PunjabKesari

PunjabKesari

कैटरीना की तरह एक्यूरेट ज्वैलरी में दिखें स्टाइलिश।

PunjabKesari

PunjabKesari

कृति सैनन की ज्वैलरी भी है वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News