शादी में ड्रैस के साथ जो दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है वो ज्वैलरी है। ज्वैलरी के बिना ना सिर्फ दुल्हन बल्कि ब्राइडमैड्स का लुक भी अधूरा लगता है। हालांकि आजकल लड़कियां हैवी ज्वैलरी की बजाए सिर्फ ईयररिंग्स पहनना ही पसंद करती हैं।
अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए कोई आइडियाज ढूंढ रही है तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपकी फेवरेट बॉलीवुड दीवाज से कुछ ईयररिंग्स आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपकी लुक में चार चांद लगा देंगे। सिर्फ ब्राइडमैड्स ही नहीं बल्कि ब्राइड्ल भी बॉलीवुड दीवाज की इन ट्रैडिशनल व स्टाइलिश ईयररिंग्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड दीवाज की कुछ स्टाइलिश ईयररिंग्स डिजाइन्स...
सबसे पहले बात करते हैं बॉलावुड फैशनिस्टा सोनम की... जो आए दिन फैशल गोल्स देती रहती हैं। इनसे आइडिया ईयररिंग्स, झुमके से आइडियाज ले सकते हैं।
इस ऑफ-व्हाइट ड्रेस के साथ झिलमिलाते सेट का पेयर श्रद्धा को काफी स्टाइलिश दिखा रहा है। आप भी उनसे आइडियाज ले सकते हैं।
आलिया भट्ट की तरह सिंपल कुर्ती के साथ हैवी झुमके पहनकर भी आप वेडिंग में स्टाइलिश दिख सकती हैं।
शादी या फंक्शन में मॉर्डन लुक के लिए आप करीना की ज्वैलरी से भी आइडिया ले सकती हैं।
सिंपल लुक चाहिए तो सनाया मल्होत्रा की तरह वियर करें सिल्वर ईयररिंग्स।
भूमि पेडनेकर की तरह ट्राई करें हार्ट शेप पर्ल ईयररिंग्स।
क्लॉसी लुक चाहिए तो एवरग्रीन ब्यूटी एक्ट्रेस माधुरी से लें इंस्पिरेशन।
रवीना टंडन की तरह ट्रैडिशनल हैवी झुमके पहन भी आप फंक्शन में अलग दिख सकती हैं।
साड़ी हो या वैर्स्टन ड्रैस, कूल लुक के लिए तापसी पन्नू की तरह पहनें स्टाइलिश व लाइटवेट ईयररिंग्स।
दीपिका के ईयररिंग्स से भी ले सकती हैं आइडियाज।
कैटरीना की तरह एक्यूरेट ज्वैलरी में दिखें स्टाइलिश।
कृति सैनन की ज्वैलरी भी है वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट।