नारी डेस्क: शुक्रवार की रात दिवंगत फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर के नाम रही। उनके 100वीं शताब्दी समारोह के लिए एक ग्रैंड प्रोग्राम रखा गया, जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ। वैसे तो इस दौरान सभी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए पर आलिया ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया। उनका साड़ी लुक ननद करिश्मा और करीना पर भी भारी पड़ता दिखा। चलिए नजर डालते हैं कपूर लेडीज के स्टनिंग लुक्स पर।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट पेस्टल रंग के फूलों और हरी पत्तियों के प्रिंट वाली सब्यसाची की कस्टम फ्लोरल सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट पर्ल चोकर और ड्यूई मेकअप के साथ पूरा किया। इस दौरान वह खुले बालों में सिंपल और बेहद प्यारी लग रही थी।
करीना कपूर
करीना कपूर की बात करें तो पिछले कुछ समय से उनका सूट के प्रति काफी प्यार देखने को मिल रहा है। कल के खास मौके पर वह इकबाल हुसैन के शानदार सलवार सूट में बिल्कुल नवाब बेगम जैसी दिख रही थी। इस गोटा वर्क जैकेट कुर्ता सेट के साथ कैरी किया गया नेकलेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।
करिश्मा कपूर
फैशन के मामले में करिश्मा कभी भी निराश नहीं करती हैं। इस दौरान लोलो अपनी सफ़ेद और सुनहरी साड़ी में ग्रेस और क्लास की झलक दिखा रही थीं। गले में पहनी मोतियों की माला ने उनके लुक को रॉयल बनाने का काम किया। उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर बांधकर एक स्लीक बन बनाया।
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर
नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर दोनों ही इस अवसर पर शानदार कुर्ता सेट में सजी हुई नजर आई। जहां नीतू ने ढीले-ढाले कुर्ते को चुना, वहीं रिद्धिमा ने सफ़ेद चूड़ीदार के साथ प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ था।