20 DECSATURDAY2025 10:36:34 AM
Nari

ये लक्षण  दिखने पर हो जाएं सावधान, Breast Cancer के हो सकते हैं शिकार

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Oct, 2022 11:30 AM
ये लक्षण  दिखने पर हो जाएं सावधान, Breast Cancer के हो सकते हैं शिकार

महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमें से एक ब्रेस्ट कैंसर भी है। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति बहुत सी महिलाएं जागरुक नहीं होती जिसके कारण पिछले कुछ सालों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को इस समस्या के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 19 अक्टूबर को 'इंटरनेशनल डे Against ब्रेस्ट कैंसर' मनाया जाता है। इसके अलावा अक्टूबर के महीने को 'ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ' के रुप में भी माना जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं और यह होता कैसे है...

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर? 

यह महिलाओं में होने वाला सबसे खतरनाक कैंसर है। एक रिसर्च के अनुसार, हर साल कैंसर से होने वाली मौतों में से 15% मौतें सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर के कारण होती हैं। इस समस्या में ब्रेस्ट की कोशिकाएं अनियंत्रित रुप से विकसित होने लगती हैं। ऐसी परिस्थिति को ही ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं।

PunjabKesari

4 स्टेजों में होता है यह कैंसर 

स्टेज 0 - इस स्टेज में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के डक्ट के बाहर नहीं फैलता । 
स्टेज 1 - इस स्टेज में ट्यूमर 2 सेंटीमीटर से भी ज्यादा चौड़ा होता है लेकिन इसमें लिम्फ नोड्स प्रभावित नहीं होते। कैंसर सेल्स इस ट्यूमर के कारण बढ़ना शुरु हो जाते हैं। 
स्टेज 2 - इस स्टेज में कैंसर बढ़कर अन्य हिस्सों में भी फैलने लगता है। 
स्टेज 3 - इस स्टेज में कैंसर हड्डियों और शरीर के बाकी हिस्सों में फैल सकता है। 
स्टेज 4 - इस स्टेज में कैंसर कोशिकाएं शरीर के किसी भी हिस्से में फैल सकती हैं। जैसे - हड्डियां, गुर्दा, दिमाग आदि। जिसके कारण मरीज का बचना मुश्किल हो जाता है। 

शुरुआती लक्षण 

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआत लक्षण कुछ इस प्रकार हैं। जैसे ब्रेस्ट के आकार में बदलाव होना । 
. ब्रेस्ट में लगातार दर्द ही रहना । 

PunjabKesari
. निप्पल में दूध के अलावा लिक्विड डिस्चार्ज होना । 
. ब्रेस्ट में गांठ और लम्पस का बनना । 
.  निप्पल के आकार में रंग में बदलाव होना । 
. ब्रेस्ट में दर्द और सूजन का महसूस होना । 

कैसे करें समस्या से बचाव? 

.इस बीमारी से बचने के लिए आपको अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहिए। 

PunjabKesari
. शराब और स्मोकिंग से बिल्कुल परहेज रखें। 
. नियमित एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटीज करते रहें। 
. खाने में ज्यादा फल और सब्जियां शामिल करें। 

PunjabKesari
. रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी जरुर पिएं। 
. यदि आपको ब्रेस्ट में किसी भी तरह का बदलाव महसूस होता है तो डॉक्टर की सलाह जरुर लें। 

40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं होती है शिकार 

एक्सपर्ट्स के अनुसार, 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो सकती हैं। सही समय पर लक्षणों को पहचानकर आप इस समस्या से बच सकती हैं। उचित उपचार और नियमित जांच के साथ भी आप समस्या से राहत पा सकती हैं। 

PunjabKesari

बीमारी का इलाज 

इस बीमारी का इलाज है ब्रेस्ट की सर्जरी । यदि आप सर्जरी नहीं करवाना चाहते तो कीमोथेरेपी, हैल्दी लाइफस्टाइल और हार्मोन थैरेपी के साथ भी इस समस्या से राहत पा सकते हैं। इलाज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ब्रेस्ट कैंसर की कौन-सी स्टेज पर हैं। समस्या के पता करके आप डॉक्टरी सलाह से बीमारी का अच्छे से इलाज जान सकते हैं। 

Related News