देश में तो मानों जैसे बिना कोई लाॅजिक और बेतुकी बातों का काॅम्पिटिशन चल रहा है। साधु और आध्यात्मिक गुरु महिलाओं के शरीर और उनकी सेक्शुएलिटी के बारे में काफी कुछ उलटा बोलते रहते हैं। लेकिन ये समस्या तब ज़्यादा बड़ी हो जाती है जब औरतें इस तरह की बातें करती हैं। दरअसल, इंडोनेशिया की एक सीनियर चाइल्ड प्रोटेक्शन मेंबर सिट्टी हिक्मावती का कहना है कि एक ही पूल में आदमियों के साथ तैरने से औरतें प्रेगनेंट हो सकती हैं।
चौंक गए ना! एक लोकल न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक खास तरह का स्ट्रॉन्ग स्पर्म होता है जो स्विमिंग पूल में भी प्रेगनेंट कर सकता है। पूल में औरतों को देखकर मर्द एक्साइटेड हो सकते हैं और बिना पेनिट्रेशन के भी इजैकुलेट कर सकते हैं जिससे औरतें प्रेगनेंट हो सकती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर महिलाएं सेक्शुअली एक्टिव हैं तो इस तरह की प्रेगनेंसी हो सकती है। कोई भी नहीं जानता है कि औरतों को पूल में देखकर आदमी किस तरह रिएक्ट करेंगे।”
सिट्टी के इस बयान के बाद इंडोनेशियन डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक एक्ज़ेक्यूटिव ने इस राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा, “इस तरह स्विमिंग पूल में औरतों का प्रेगनेंट हो जाना मुमकिन नहीं है। क्योंकि पूल के पानी में क्लोरीन और ऐसे ही दूसरे केमिकल्स होते हैं जिसकी वजह से इस पानी में स्पर्म्स का जीवित रहना ही मुमकिन नहीं है। एक अन्य डॉक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर सिट्टी को हेल्थ प्रॉब्लम्स समझ नहीं आती तो इनका चुप रहना बेहतर है।
जिसके बाद सिट्टी हिक्मावती ने माफीनामा जारी करते हुए कहा कि ये स्टेटमेंट उनका खुद का था और इसका ऑर्गेनाइज़ेशन से कोई लेना-देना नहीं है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP