उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर में घटी घटना ने एक बार फिर एहसास दिला दिया कि इस देश में आज भी लड़कियां सुरक्षित नहीं है। इन दोनों घटनाओं के बाद भड़के लोग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नेता ने रेप पीड़िता को लेकर बयान दिया। जिसके बाद गुस्से में भड़कीं स्वरा भास्कर ने जमकर भड़ास निकाली है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सरकार के वरिष्ठ मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने अपने बयान में कहा कि बलरामपुर में हुई रेप की घटना छोटी है। शिव कुमार के दिए इस बयान पर स्वरा भास्कर भड़क गई। उन्होंने शिव कुमार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, 'शर्मनाक बयान! यही समस्या है। हम एक क्रूर संस्कृति में रहते हैं इसी मानसिकता के कारण रेप कल्चर को बढ़ावा मिल रहा है। कार्रवाई में अपनी एकजुटता दिखाओ। इस शख्स को बर्खास्त करो! रेप पर दिया गया ये तर्क स्वीकार्य नहीं है।'
इससे पहले स्वरा भास्कर ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा की गई टिप्पणी पर भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। बता दें विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा था, 'मैं एक शिक्षक हूं, ये घटनाएं संस्कार से रुक सकती हैं। शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं। सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी बेटी को एक संस्कारिक वातावरण में रहने, चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं।'
विधायक सुरेंद्र सिंह के इस बायन के बाद स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा था, 'ये घटिया आदमी पुराना पापी है।' इसके साथ ही स्वरा ने #rapedefender के साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का नाम लिखा था।