23 DECMONDAY2024 8:23:26 AM
Nari

#SatyagrahForSSR: भाई को याद कर इमोशनल हुई श्वेता, कहा- मैं फेल हो गई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Sep, 2020 10:46 AM
#SatyagrahForSSR: भाई को याद कर इमोशनल हुई श्वेता, कहा- मैं फेल हो गई

सुशांत मामले में फैंस और एक्टर के परिवार वाले उन्हें न्याय दिलाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। वह आए दिन सुशांत की तस्वीरें, उनकी वीडियो और उनसे जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर श्वेता ने अपने भाई के लिए इंसाफ मांगते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

PunjabKesari 

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि हम एक-दूसरे की हमेशा की रक्षा करेंगे। लेकिन, मैं फेल हो गई भई ... मैं फेल हो गई! लेकिन एक और वादा है जो मैं और पूरा देश आपसे करते हैं, हम सच्चाई को ढूंढ लेंगे। हम आपको न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी। वह जीवन और आनंद से भरा व्यक्ति था।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

We promised each other that we will protect each other forever. But,I failed Bhai...I failed! But here is another promise I and the whole country make to you, we will find the truth, we will get you justice!I knew my brother, the kind of person he was, full of life and joy. He was like a child, the only thing he wanted was love. Koi ek baar, pyaar se haath pher de uske sar pe, pyaar se baat karle, bas that was enough for him to make him happy. He was not a person who would take his own life. My heart is not ready to believe it. Let’s keep our intentions clear, we want to know what is the cause of Sushant’s death, nothing less will suffice! It is Satya ka Agrah, #SatyagrahForSSR

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Sep 6, 2020 at 10:29am PDT

 

श्वेता आगे लिखती हैं, 'वह एक बच्चे की तरह था, केवल एक चीज जिसे वह चाहता था वह था प्यार। कोई एक बार प्यार से सिर पर हाथ फेर दे, प्यार से बात करे उन्हें खुश करने के लिए काफी था। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था जो अपनी जान ले। मेरा दिल यह मानने को तैयार नहीं है। आइए हम अपने इरादे स्पष्ट रखें, हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है! यह सत्य का आग्रह है।' इसके साथ श्वेता ने #SatyagrahForSSR का इस्तेमाल किया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वहीं इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से एनसीबी भी इस मामले की जांच में जुट गई है। बीते दिन एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। आज फिर से एनसीबी रिया से पूछताछ करेगी।

Related News