15 JANWEDNESDAY2025 4:34:20 PM
Nari

भाई सुशांत और मां को याद कर इमोशनल हुई मीतू, कहा- इस दर्द का सामना नहीं कर पा रही

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Sep, 2020 05:22 PM
भाई सुशांत और मां को याद कर इमोशनल हुई मीतू, कहा- इस दर्द का सामना नहीं कर पा रही

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 महीने बाद भी इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। आज भी एक्टर को भुला पाना फैंस और परिवार वालों के लिए बहुत मुश्किल है। सुशांत की बहनें आए दिन एक्टर से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सुशांत की बहन मीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

PunjabKesari

उन्होंने एक फैन द्वारा बनाई गई अपने भाई और मां की पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी मां मेरी एनर्जी का स्रोत थी। मेरे भाई मेरा गर्व था। दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। इस दिल टूटने वाले दर्द का सामना नहीं कर पा रही हूं।' 

 

PunjabKesari

 

मीतू के अलावा सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी एक्टर से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करती रहती हैं। वह लगातार अपने भाई के लिए न्याय की आवाज उठा रही। हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि भाई के जाने के बाद वह किस गम से गुजर रही हैं। वह अभी भी भाई के जाने का गम भुला नहीं पा रही हैं। श्वेता ने बीते दिनों बताया था कि उन्होंने 10 दिन के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है।

Related News