11 JANSATURDAY2025 12:28:40 PM
Nari

SSR CASE: CBI जांच की मांग के लिए आगे आईं निर्भया की वकील सीमा समृद्ध‍ि

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 18 Jul, 2020 07:14 PM
SSR CASE: CBI जांच की मांग के लिए आगे आईं निर्भया की वकील सीमा समृद्ध‍ि

सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं। उनके फैंस का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थी कि सुशांत के केस को बंद किया जा रहा है। वहीं इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं इसी बीच अब सुशांत के न्याय के लिए  निर्भया की वकील सीमा समृद्ध‍ि आगे आईं हैं और उन्होंने सुशांत के लिए CBI जांच की मांग की है। 

PunjabKesari

ट्वीट कर पीएम मोदी से की अपील 

सीमा ने सुशांत के न्याय के लिए ट्वीट कर CBI जांच की मांग की हैं और अमित शाह और पीएम मोदी से अपील की है । उन्होंने सुशांत के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा , ' माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। लेकिन एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिये।' 

PunjabKesari

सुशांत के लिए नयाय की अपील करते ही सुशांत के फैंस ने सीमा का धन्यावाद करना शुरू कर दिया। वहीं आपको बता दें कि अभी तक सुशांत केस की पुलिस जांच जारी है और इस केस में रोजाना कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। 

Related News