22 DECSUNDAY2024 9:36:12 PM
Nari

सुपरस्टार रजनीकांत की सर्जरी हुई सफल, कुछ दिन तक अस्पताल से मिल जाएगी छुट्टी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2021 05:28 PM
सुपरस्टार रजनीकांत की सर्जरी हुई सफल, कुछ दिन तक अस्पताल से मिल जाएगी छुट्टी

सुपरस्टार रजनीकांत के  मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने के लिए शुक्रवार को सर्जरी कर दी गई है। अभिनेता का उपचार कर रहे अस्पताल ने बताया कि  उनकी स्थिति अब बेहतर हो रही है, जल्द ही छुट्टी मिल सकती है 

PunjabKesari
सुपरस्टार को कल शाम चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कावेरी अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि 'डॉक्टरों के एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा रजनीकांत के स्वास्थ्य का पूरी तरह से मूल्यांकन किया गया और उन्हें कार्टॉइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (सीएआर) सर्जरी कराने की सलाह दी गई।

PunjabKesari
अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक पूरी की गई और वह ठीक हो रहे हैं। कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।' सत्तर वर्षीय अभिनेता प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली आये थे और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

PunjabKesari
 

Related News