
नारी डेस्क: गोविंदा 90s और 2000s की शुरुआत में हिंदी सिनेमा के हीरो थे। उनके चार्म, यादगार, डांस मूव्स, और एक के बाद एक हिट, वह प्योर एंटरटेनमेंट थे। लेकिन उन्हें किसी बड़ी फ़िल्म में काम किए हुए काफी समय हो गया है। ऐसे में अचानक से लोग फिर से उनके बारे में बात करने लगे हैं इसकी वजह उनकी कोई नई रिलीज नहीं बल्कि कार है जिस पर वह जाते दिखे।
हाल ही में गोविंदा को उत्तर प्रदेश में एक हुंडई ऑरा टैक्सी में देखा गया, जिसके साइड में "भारत सरकार" लिखा हुआ था। किसी को ठीक से नहीं पता कि वह किसी शूट, फ़ैमिली पार्टी या सिर्फ़ किसी इवेंट में जा रहे थे, लेकिन सिर्फ उस नज़ारे ने ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। कभी लक्जरी कारों से सफर करने वाले अभिनेता को इस तरह देख फैंस काफी निराश है और वह उनके इस हालात की वजह जानना चाहते हैं।

फैंस कह रहे हैं कि एक समय था जब गोविंदा मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों से नीचे नहीं उतरते थे और अब उनके लिए मामूली कार भेजी गई है। इससे पहले वह एक स्कूल में डांस करते नजर आए थे । एक समय था जब गोविंदा सिर्फ फिल्मी दुनिया के चमक-दमक वाले अंदाज में ही दिखते थे, अब वह इस तरह से छोटे- मोटे फंक्शन में ही नजर आ रहे हैं।

कई यूजर्स ने कहा कि यह देखकर लगता है कि कभी बड़े स्टार रहे गोविंदा अब छोटे-छोटे मंचों पर डांस करने लगे हैं। लोगों को हैरानी इस बात से भी है कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा जहां रॉयल लाइफ जी रही है तो वहीं एक्टर बेबस और मजबूर नजर आ रहे हैं। सुनीता पिछले कुछ समय से गोविंदा पर तरह- तरह के आरोप भी लगा चुके हैं। ऐसे में फैंस को गोविंदा की चिंता सताने लगी है।