जैसे की आप सबको पता है फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा और धमाकेदार होने वाला शो यानी लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हो चुकी है। हर कही सिर्फ इस इवेंट की खबरें छाई हुई है। बीते दिन इस इवेंट में कई सितारों का जमवाड़ा देखने को मिला है। बतादें कि यह फैशन वीक 12 से 16 फरवरी तक चलेगा। अब बात करते है बीते कल में किस हसीना ने सबसे ज्यादा लोगो को इम्प्रेस किया।
बतादें कि इस शो में सनी लियोनी, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, सई मांजरेकर और नेहा धूपिया ने रैंप पर अपना जादू दिखाया। आपको बतादें कि बेबी डॉल सनी लियोनी ने तो रैंप पर आग ही लगा दी। उनकी खूबसूरती और चाल ने सबको अपना दीवाना बना दिया। आइए आपको इन हसीनाओं की एक खास झलक दिखातें है।
View this post on Instagram Neha Dhupia sets the ramp on fire at Lakme Fashion Week 🔥😍 #LFW #LFW2020 #LakmeFashionWeek #nehadupia A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Feb 12, 2020 at 5:27am PST
Neha Dhupia sets the ramp on fire at Lakme Fashion Week 🔥😍 #LFW #LFW2020 #LakmeFashionWeek #nehadupia
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Feb 12, 2020 at 5:27am PST
सबसे पहले बात करते है नेहा धूपिया कि .....
नेहा धूपिया ने INIFD Launchpad के लिए शो स्टॉपर बनी। उनकी ड्रेस अतरंगी और काफी अलग रही।
वहीं शो की जान यानी सनी लियोनी ने स्वपनिल शिंदे की खूबसूरत ड्रेस वियर की थी। बतादें कि लोगों को उनका लुक इतना पसंद आया की पूरा सोशल मिडिया उनकी ही बातें कर रहा है।
रकुल प्रीत सिंह का कूल और वेस्टर्न लुक काफी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन की तरह ही है।
सलमान खान से 33 साल छोटी एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने चाहे रैंप वाक न किया हो मगर फिर भी उनका लुक कबीले तारीफ है।
ब्रांड एम्बेस्डर बनकर शिरकत करने वाली अनन्या पांडे भी कलरफूल लुक में सतरंगी जलवे बिखेरते नजर आई।
View this post on Instagram Ananya Panday gets startled as an argument breaks in front of her at Lakme Fashion Week 🔥😍 #LFW #LFW2020 #LakmeFashionWeek #bollywoodactress #ananyapanday A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Feb 12, 2020 at 5:45am PST
Ananya Panday gets startled as an argument breaks in front of her at Lakme Fashion Week 🔥😍 #LFW #LFW2020 #LakmeFashionWeek #bollywoodactress #ananyapanday
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Feb 12, 2020 at 5:45am PST
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।