06 OCTSUNDAY2024 3:32:31 PM
Nari

सुनीता आहूजा ने ठुकराया 'बिग बॉस' का ऑफर, कहा- "तुम्हें लगता है मेरे पास पैसों की कमी है?"

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Sep, 2024 04:03 PM
सुनीता आहूजा ने ठुकराया 'बिग बॉस' का ऑफर, कहा-

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का फिल्मी दुनिया से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन वह अपनी बेबाकी और स्पष्टवादी स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सुनीता आहूजा ने 'बिग बॉस' से जुड़े एक सवाल पर खुलकर अपने विचार रखे, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

सुनीता आहूजा पर 'बिग बॉस' का चार बार ऑफर

सुनीता आहूजा ने हाल ही में 'टाइम आउट विद अंकित' नामक एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उन्हें 'बिग बॉस' का ऑफर चार बार मिल चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों से 'बिग बॉस' के मेकर्स उन्हें शो में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। खासकर 'बिग बॉस ओटीटी' वर्जन के लिए भी उन्हें कई बार अप्रोच किया गया, जिसे अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे। लेकिन हर बार सुनीता ने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया।

PunjabKesari

बिग बॉस के मेकर्स को सुनीता का करारा जवाब

जब सुनीता से पूछा गया कि उन्होंने 'बिग बॉस' का ऑफर क्यों ठुकराया, तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "तुम पागल हो क्या? क्या तुम्हें लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं?" यह सुनकर लोग हैरान रह गए। सुनीता ने आगे कहा, "क्या आप शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि मुझे पैसों की कोई कमी है?"

शो में हिस्सा न लेने का कारण

सुनीता आहूजा ने साफ-साफ बताया कि वह 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहतीं, क्योंकि उनके हिसाब से यह शो उनकी पर्सनैलिटी और लाइफस्टाइल से मेल नहीं खाता। उन्होंने कहा कि उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है, और वह सिर्फ अपने परिवार के साथ अपनी निजी जिंदगी को जीना पसंद करती हैं।

PunjabKesari

गोविंदा की पत्नी की बेबाकी

सुनीता आहूजा अपने बेबाक और खुलकर बोलने वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। भले ही वह फिल्मों का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन वह सोशल इवेंट्स और मीडिया के सामने अपनी बात खुलकर रखती हैं। सुनीता का यह बयान एक बार फिर उनकी इस छवि को मजबूत करता है।

फैंस और मीडिया की प्रतिक्रिया

सुनीता के इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। जहां कुछ लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे विवादास्पद मान रहे हैं। 'बिग बॉस' जैसे शो की लोकप्रियता के बावजूद सुनीता का इसे बार-बार ठुकराना और इस पर तीखी प्रतिक्रिया देना निश्चित रूप से चर्चा का विषय बन गया है। 

PunjabKesari

सुनीता आहूजा ने साफ कर दिया है कि वह 'बिग बॉस' जैसे शो में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं रखतीं। उन्होंने जिस स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ यह बात कही, वह उनके दृढ़ व्यक्तित्व को दर्शाता है। अब देखना यह होगा कि 'बिग बॉस' के मेकर्स इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या भविष्य में सुनीता इस फैसले को बदलती हैं या नहीं। 

Related News