23 DECMONDAY2024 3:56:35 AM
Nari

किसी महल से कम नहीं है सुनील शेट्टी का खंडाला वाला फार्महाउस, देखें Photos

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 11 Aug, 2020 02:18 PM
किसी महल से कम नहीं है सुनील शेट्टी का खंडाला वाला फार्महाउस, देखें Photos

वक्त हमारा है', 'दिलवाले' , 'मोहरा' ,'हेरा फेरी' और  रिफ्यूजी जैसी शानदार फिल्में करने वाले सुनील शेट्टी के आज भी लाखों फैंस है। 'अन्ना' के नाम से फेमस सुनील शेट्टी अब कम ही फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन सुनील शेट्टी साइड बाय साइड बिजनेस भी करते हैं जिससे वह महीने में ही लाखों करोड़ों कमा लेते हैं वहीं मुंबई के खंडाला में सुनील का खूबसूरत और लग्जरी फॉर्महाउस भी है।

 तो चलिए आज हम आपको सुनील शेट्टी के सपनों का घर दिखाते हैं जिसे देख आप भी कहेंगे कि भई घर हो तो ऐसा..

PunjabKesari

PunjabKesari

सुनील शेट्टी का फार्महाउस किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है। 62 स्क्वायर फीट में फैले इस फार्महाउस में  स्विमिंग पूल, डबल हाइट का लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन है। सुनील के इस फार्महाउस में जो सबसे आर्कषक है वह है  घर का खास इंटीरियर। 

तस्वीरों में देखिए सुनील शेट्टी का फार्महाउस ...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

सुनील के इस फार्महाउस को देखकर सब को ऐसा लगेगा कि आप किसी जन्नत में आ गए हैं। नेचुरल एयर और स्काईलाइट और ग्रीननरी इसकी खूबसूरती पर और चार चांद लगा देती है। इस फार्महाउस की खास बात यह है कि इसका इंटीरियर और फर्नीचर सुनील शेट्टी की पत्नी ने तैयार किया है। माना ने हर एक चीज को अपनी रूह से सजाया है। सुनील का यह फार्महाउस काफी ओपन है।

इस फार्म हाउस का हाईलाइट पॉइंट डाइनिंग रूम है जो कि पूल के साथ लगा हुआ है। इस फार्महाउस को  नेचुरल ब्यूटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फार्महाउस में  गौतम बुद्ध की बेहद सुंदर मूर्ती पड़ी है जो इस घर की शोभा को और बढ़ा देती है इतना ही नहीं  दिवारों पर वुडन वर्क भी बेहद खूबसूरत है। चारों तरफ हरियाली की चादर से लिपटे इस फार्महाउस में आर्कषक मुर्तियां भी पड़ी हैं। 

तो देखा आप ने सुनील का यह खूबसूरत फार्महाउस। आपको हमारा ये पैकेज कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।

Related News