23 DECMONDAY2024 9:01:48 AM
Nari

US Scientists: कोरोना वायरस का खात्मा करती है सूरज की किरणें!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 25 Apr, 2020 02:43 PM
US Scientists: कोरोना वायरस का खात्मा करती है सूरज की किरणें!

कोरोना वायरस पर बहुत-से रिसर्च हो रहें है। वरवार को हुए कांफ्रेंस में यह शोध किया गया है कि 'सूरज की किरणें जैसे ही कोरोना वायरस पर पड़ती है उसी वक्त उनका खात्मा हो जाता है।' इस बात को अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है। 

PunjabKesari

अभी तक का सबसे बेस्ट रिसर्च 
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी के विज्ञान और रिसर्च एडवाइजर 'विलियम ब्रायन' का कहना है कि 'अल्ट्रा-वायलेट रेज़ का इस पैथोजेन (कोरोना वायरस) पर गहरा असर पाया गया है।' यानी कि गर्मियों में कोरोना वायरस के केस लुप्त हो जी जाएंगे। उन्होंने कहा, "आज तक का हमारा सबसे महत्वपूर्ण ऑब्ज़रवेन्स है। वायरस पर सूरज की किरणे शक्तिशाली प्रभाव डाल रही है।"

PunjabKesari

सूरज की रौशनी का प्रभाव 
वहीं वो कहते है कि "हमने तापमान और आर्द्रता दोनों के साथ समान प्रभाव देखा है, जहां तापमान और आर्द्रता बढ़ रही है या दोनों आम तौर पर वायरस के लिए कम अनुकूल हैं।"लेकिन कागज को अभी तक समीक्षा के लिए जारी नहीं किया गया है, जिससे स्वतंत्र विशेषज्ञों के लिए यह टिप्पणी करना मुश्किल हो गया है कि इसकी कार्यप्रणाली कितनी मजबूत थी।

PunjabKesari

Related News