27 APRSATURDAY2024 12:32:28 PM
Nari

Sun Burn से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

  • Updated: 09 Aug, 2017 11:48 AM
Sun Burn से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

पंजाब केसरी(ब्यूटी):  गर्मी के मौसम में धूप के कारण स्किन पर काले दाग धब्बे यानि सन बर्न हो जाता है। इससे त्वचा की खूबसूरती डल सी हो जाती है। घर से निकलते समय बॉडी को हमेशा ढक कर रखें। सन बर्न से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपचार अपना कर भी राहत पा सकती हैं। 

 

1. आईस क्यूब
गर्मी के मौसम में ठंडक पाने के लिए नहाने के पानी में बर्फ के कुछ टुकड़े और 1 चम्मच बेकिग सोड़ा डाल लें। इस पानी को आधे घंटे तक ऐसी ही पड़ा रहने दें। इसके बाद सॉफ्ट टॉवल लेकर इस पानी में भिगोकर निचोड़ लें और इससे बॉडी साफ करें। 

2. एलोवीरा
एलोवीरा की ताजी जैल को निकाल कर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद सन बर्न वाले हिस्से पर इस जैल से मसाज करें। इसे हफ्ते में 2- 3 बार इस्तेमाल करें। 

3. ब्लैक टी
चाय पत्ती एंटाऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। उबली हुई चाय पत्ती को ठंड़ा करके इससे मसाज करें। इसके बाद पानी से साफ कर लें। 

4. नारियल का तेल
नारियल का तेल शरीर पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे दूर करने में मददगार है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है। सनबर्न से परेशान हैं तो स्किन पर दिन में 2-3 बार नारियल का तेल लगाएं। 

Related News