गर्मियों में लोग खासतौर पर कोल्ड कॉफी पीना पसंद करते हैं। इससे ठंडक का अहसास होने के साथ मूड भी अच्छा रहता है। मगर इस बार आप मिंट कोल्ड कॉफी ट्राई कर सकती है। यह पीने में टेस्टी तो होगी ही साथ ही इस गर्मी से राहत दिलाएगी। इसे पीने से आप लंबे समय तक तरोताजा महसूस करेंगे। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...
सामग्री
ठंडा दूध- 200 मिली
पुदीने की पत्तियां- 6-8
कॉफी- 1 कप स्ट्रॉन्ग ताजी-पीसी)
शक्कर- स्वाद अनुसार
आइस क्यूब- 8-10
गार्निश के लिए
पुदीन की कुछ पत्तियां
विधि
. सबसे पहले पुदीना पत्ती व शक्कर को एक साथ क्रश करें।
. अब शेकर में सभी चीजें मिलाकर शेक करें।
. आप चाहे तो ब्लेंडर की भी मदद ले सकती है।
. लीजिए आपकी मिंट कॉफी बन कर तैयार है।
. इसे सर्विंग गिलास में डालकर पुदीना पत्ती से गार्निश करके ठंडी-ठंडी कॉफी पीने का मजा लें।