12 DECTHURSDAY2024 1:36:10 PM
Nari

टीचर्स डे स्पेशल: हैंडमेड गिफ्ट देकर टीचर को करें विश

  • Edited By neetu,
  • Updated: 04 Sep, 2020 06:10 PM
टीचर्स डे स्पेशल: हैंडमेड गिफ्ट देकर टीचर को करें विश

भारत में टीसर्च डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन सभी बच्चे अपने टीचर्स को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें अलग-अलग गिफ्ट देते हैं। बहुत से बच्चे तो बाजार से मिलने वाले ढेरों वैरायटी की चीजें खरीदन कर उन्हें गिफ्ट करते हैं। ऐसे में अगर भी अपनी टीसर्च को कुछ  देना चाहते हो तो आप बाजार से कुछ खीरदने की जगह उन्हें अपने हाथों से कोई गिफ्ट तैयार कर दे सकते हैं। यकीन मानिए आपके हाथों द्वारा बनाया वह खूबसूरत तोहफा आपकी टीचर को ज्यादा पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में...

ग्रीटिंग कार्ड 

आप इस टीचर्स डे पर अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दें सकते हैं। इसके लिए आपको कलरफूल पेपर, ग्लीटर और कलर की जरूरत है। आप चाहें तो कार्ड के ऊपर कुछ कलरफूल स्टोन भी लगा सकते हैं। तैयार कार्ड पर कोई अच्छा सा मैसेज या अपने विचार लिख कर बयां कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी टीचर्स को बेहद अच्छा लगेगा। 

nari,PunjabKesari

केक बनाए

आप उनके लिए अपने हाथों से केक बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। अगर आपको उनका फेवरेट फ्लेवर का पता है तो आप उनका मनपसंद केक तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा केक को बनाकर उसे अलग तरीके से सजा सकते हैं। आप केक के ऊपर ब्लैक बोर्ड, पेन, बुक आदि चीजों बना सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

पेन होल्डर 

हमेशा किसी को गिफ्ट ऐसा देना चाहिए जो उनके काम आए। इसलिए इस साल टीचर्स डे पर आप अपनी फेवरेट टीचर को खुद पेन होल्डर तैयार कर दे सकते हैं। इसके लिए कोई भी बॉक्स को लेकर उसपर कलरफूल पेपर चिपकाए। फिर उसे कलरफूल स्टोन या स्टीकर लगाकर सजाएं। उसके अंदर कुछ पेन रखना न भूलें। 

nari,PunjabKesari

चॉकलेट बुके

आप बाजार से उनकी फेवरेट चॉकलेट खरीद कर उससे स्टाइलिश तरीके से रख कर बुके तैयार कर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। इसके साथ एक छोटा से कार्ड में उनको विश करने के लिए 2-3 लाइनों का मैसेज भी लिख सकते हैं।

nari,PunjabKesari

डायरी

आप एक डायरी लेकर उसे अपने तरीके से सजा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। आप डायरी पर सफेद पेपर या एक रंग का कवर चढ़ाकर उसके ऊपर कोई पेंटिंग या डिकर उन्हें दे सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

स्टाइलिश केंडल

कोई भी साधारण सी मोमबत्ती को पेंट कर उसपर अलग डिजान बना कर भी गिफ्ट किया जा सकता है। 

nari,PunjabKesari

Related News