22 DECSUNDAY2024 11:03:34 PM
Nari

हेयर स्ट्रेटनर के बिना बालों को करें स्ट्रेट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 May, 2020 10:29 AM
हेयर स्ट्रेटनर के बिना बालों को करें स्ट्रेट

ओपन हेयर लुक लड़कियां को हमेशा से ही पसंद है। लड़कियां ओपन हेयर लुक में ज्यादातर स्ट्रेट हेयर रखना पसंद करती हैं। स्ट्रेट हेयर रखने की खास बात ये होती है कि आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ इस हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर भी नहीं जाना पड़ता। लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर स्ट्रेट करने के लिए बार-बार हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना बालों को काफी नुकसान पहुंचाती है। हेयर स्ट्रेटनर से निकलने वाली हीट बालों को कमजोर करती है जिससे हेयरफॉल की समस्या शुरू हो जाती है। मगर, घबराएं नहीं आज हम आपको बताएंगे बिना हीट के हेयर्स को आसानी से कैसे स्ट्रेट कर सकती हैं।

शैम्पू व कंडीशनर करें स्विच 

हफ्ते में कितनी बार बाल धोना चाहिए ...

अगर हेयर्स को बिना हीट के स्ट्रेट रखना चाहती हैं तो अपने शैम्पू व कंडीशनर को स्विच करें। ऐसे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें जो खासतौर से स्ट्रेट हेयर लुक के लिए बनाए गए हो। 

गीले बालों में सोना

इसके लिए रात को हल्के गीले बालों में सोएं। बालों की सेंटर पार्टिंग करके दो लूज हाई पोनीटेल करें। ध्यान रखें कि आप इसे सिर के उपर ही बनाएं। खुले बालों को इलास्टिक रबर के चारों ओर रैप करते हुए एक बन बनाएं। इससे भी आप बालों को नेचुरली स्ट्रेट रख सकती हैं। 

हेयर्स करें रैप

Bobby Pins How To: Which Pins to Use Where | StyleCaster

इसके लिए सोने से पहले बालों को वॉश करें और उसके बाद उसे ठंडी हवा में नेचुरली सूखने दें। इसके बाद एक साइड से बालों का सेक्शन लेते हुए उसे सिर के अराउंड पिन करें। इसी तरह सारे बालों को पिनअप करें। अब सारे बालों को एक बड़ी बॉब पिन से सिक्योर कर लें ताकि सोते समय बाल ना खुलें। 

Related News