बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करते नजर आए। उन्होंने दिन रात एक कर उन्हें घर पहुंचाया और उनकी यह मदद आज भी जारी है। इस काम के कारण सोनू सूद को न सिर्फ देश के लोगों से बल्कि विदेश की तरफ से भी काफी सम्मान मिला है। इसी बीच सोनू सूद के नेक काम को देखते हुए उन्हें 'मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020' से सम्मानित किया गया है। सोनू सूद को 'वर्ष का असली सुपर हीरो' के खिताब से नवाजा गया है।
डिजिटेल प्लेटफाॅर्म पर किया गया आयोजित
हाल ही में 'मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020' के विजेताओं की घोषणा की गई है। मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स-2020 कार्यक्रम डिजिटेल प्लेटफाॅर्म पर आयोजित किया गया था।
सामने आया सोनू सूद का रिएक्शन
'मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020' से सम्मानित किए जाने पर सोनू सूद ने कहा कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है।
अवॉर्ड शो को संयोजित करने वाली टीम ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण लगे सामाजिक प्रतिबंधों की वजह से 'द मुंबई अचीवर्स -2020' को ऑनलाइन डिजिटल पुरस्कार के रूप में आयोजित किया गया।
यहां देखिए विजेताओं की लिस्ट
1. 2020 के असली सुपरहीरो- सोनू सूद
2. साल की स्टाइलिश दिवा- करिश्मा तन्ना
3. लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- दिवंगत अभिनेता ओम पुरी
4. साल की महिला उद्यमी- दीपशिखा देशमुख (फिल्म निर्माता)
5. सर्वश्रेष्ठ परोपकारी और मानवतावादी (महिला)- नीती गोयल
6. फिट और शानदार एक्टर- राहुल देव
7. साल के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- अनीस बज्मी
8. टीवी सीरीज के सर्वश्रेष्ठ एक्टर- ज़ैन इमाम
टीएमए अवार्ड्स मैनेजमेंट टीम, कोकोनट इवेंट और जूरी ने विजेताओं को बधाई दी है। इसके साथ ही टीम कहा कि उनका उद्देश्य एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री के अलावा अन्य इंडस्ट्री के लोगों की मेहनत और उनके नेक काम को सम्मानित करना है।